Wife Beat Husband: मध्य प्रदेश के सतना जिले में रेलवे लोको पायलट लोकेश माझी को लात-घूंसों से पीटने वाली उनकी पत्नी हर्षिता रैकवार अब माफी के मूड में नजर आ रही है. वायरल वीडियो में हर्षिता अपने पति को बेरहमी से पीटती दिखी थी लेकिन अब वह सिर पर पल्लू डाले ससुराल पहुंची और माफी मांगने की कोशिश की. हालांकि डरे हुए ससुराल वालों ने उसे घर में घुसने की इजाजत नहीं दी.

मारपीट का वीडियो बना सबूत

लोकेश माझी ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी शादी जून 2023 में हर्षिता रैकवार से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद से ही पत्नी और उसके परिवार ने दहेज की मांग शुरू कर दी थी. लोकेश ने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे. जिसमें 20 मार्च को हुई मारपीट की घटना रिकॉर्ड हो गई. वीडियो में हर्षिता अपने पति को लात-घूंसे मारती और आत्महत्या की धमकी देती दिख रही है. लोकेश ने इस वीडियो को सबूत के तौर पर पुलिस को सौंपा और सतना कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

सतना पुलिस ने हर्षिता, उसकी मां और भाई के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 115(2), 351(3), और 351(5) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपियों को नोटिस जारी कर कोर्ट में पेश किया. जहां 7 अप्रैल को सुनवाई तय की गई है. लोकेश ने अपनी शिकायत में कहा ‘मैंने और मेरे परिवार ने कभी दहेज की मांग नहीं की. मैंने तो एक गरीब लड़की से शादी की थी लेकिन मुझे बदले में यह सजा मिली.’

हर्षिता की सफाई और माफी

वीडियो वायरल होने के बाद हर्षिता का बयान सामने आया. उसने कहा ‘पति ने मुझे उल्टा-सीधा बोल दिया था. बहस में मैंने अपना मंगलसूत्र मांगा तो उन्होंने कहा कि उनके पास नहीं है. गुस्से में मुझसे गलती हो गई और हाथ उठ गया.’ हर्षिता ने आगे कहा ‘मैं अपने पति से बहुत प्यार करती हूं. मैं तलाक नहीं चाहती. सबके सामने हाथ जोड़कर, पैर पकड़कर माफी मांग रही हूं. आगे से ऐसी गलती कभी नहीं होगी.’ इसके बाद वह ससुराल पहुंची लेकिन डर के मारे परिवार ने उसे अंदर नहीं आने दिया.

सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. जिसमें लोकेश अपनी पत्नी से बचने के लिए हाथ जोड़कर विनती करते दिख रहे हैं. इस घटना ने घरेलू हिंसा को लेकर बहस छेड़ दी. जहां कुछ लोग लोकेश के पक्ष में खड़े हैं. वहीं हर्षिता की माफी ने मामले को नया मोड़ दे दिया है. लोग अब यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह माफी सच्ची है या सिर्फ कानूनी कार्रवाई से बचने की कोशिश.

कोर्ट में होगी अगली सुनवाई

इस मामले की अगली सुनवाई 7 अप्रैल को होगी. लोकेश ने पन्ना और सतना पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. अब सबकी नजरें कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं कि क्या हर्षिता की माफी को स्वीकार किया जाएगा या उसे सजा का सामना करना पड़ेगा.

यह भी पढे़ं- ‘कैमरे पर सेक्स आसान… लेकिन रियल लाइफ में पार्टनर नहीं’, दो योनि वाली एडल्ट स्टार का छलका दर्द