भोपाल: इंदौर से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। जहां गुजरात के अहमदाबाद में एक युवक की युवती से शादी हुई थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही लुटेरी दुल्हन भगवान का सहारा लेकर सोने चांदी के जेवरात लुटकर भाग गई। महिला ने अपने ससुराल से कुल 10 लाख रुपये के गहने चुराए और फरार हो गई।
इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीना ने बताया कि गुजरात के अहमदाबाद के निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि 21 जुलाई को एक युवकी की शादी अहमदाबाद की ही लड़की से हुई थी। युवक ने अपनी पत्नी को उदयपुर जाने का प्लान बताया तो युवती ने कहा कि उसने उज्जैन महाकाल से मन्नत ली हुई है, जिसे पूरा करना है।
जिसके बाद दंपति मन्नत पूरी करने के लिए उज्जैन के मंदिर जा रहे थे। उस समय महिला ने अपने पति को कुछ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। जब होश आया तो उसने देखा कि सोने चांदी के गहने और नगदी समेत कुल 10 लाख रुपये का माल लेकर दुल्हन फरार हो गई। इसके बाद दूल्हे को उसकी नई दुल्हन का मैसेज आया, जिसमें लिखा था, “आपके साथ नहीं रहना। ” उसके बाद जिसने शादी करवाई थी उसका फोन भी बंद बता रहा था।
जिसके बाद लुटेरी दुल्हन का सच सामने आया। परिवार वालों ने दुल्हन को काफी ढूढ़ा पर वह नहीं मिली। इंदौर थाना एरोड्रम में पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई गई। शिकायत के आधार पर लुटेरी दुल्हन उसके माता- पिता समेत दलाल महेंद्र गोस्वामी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने इन 4 लोगों के खिलाफ 420 की धारा के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों की तलाश शुरु कर दी। जांच में पता चला कि पहले भी कई बार महिला ऐसा कर चुकी है।
ये भी पढ़ें: पटना में चुनाव से पहले चल सकती है मेट्रो, 62 करोड़ में बिछेगा ट्रैक
उत्कर्ष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मंदिर की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए…
पाकिस्तान के दो शहर लाहौर और मुल्तान में एयर क़्वालिटी इंडेक्स (AQI) 2000 के पार…
नई दिल्ली: सर्दियों के मौसम में ऊनी कपड़े हमारी त्वचा को ठंड से बचाते हैं,…
मुंबई/रांची/नई दिल्ली: पिछले महीने हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार से कांग्रेस ने बड़ा सबक…
नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
रांची/नई दिल्ली: झारखंड विधानसभा चुनाव में घुसपैठ का मुद्दा काफी जोर-शोर से उठ रहा है.…