भोपाल: मध्य प्रदेश के श्योपुर से मौत का एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां एक शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं. बता दें दूल्हा प्रदीप जाट घोड़ी पर सवार होकर नाचते हुए बारात लेकर जाट छात्रावास पहुंचा, जहां बारात का स्वागत करने के बाद दूल्हे ने दरवाजे पर लगी तोरण मारी और फिर घोड़ी से उतरकर नाचने लगा. डांस करने के बाद दूल्हा वापस घोड़ी पर चढ़ा और कुछ दूर चलने के बाद अचानक दूल्हे की तबीयत खराब होने लगी. लोगों को लगा कि वह नाचते-नाचते थक गया है, लेकिन थोड़ी ही देर में घोड़ी पर बैठे-बैठे दूल्हे की सांसें थम गईं।
दूल्हे की गंभीर हालत देखकर डांस कर रहे दूल्हे ने अचानक घोड़ी से उतरकर अपना दिल पंप किया और काफी कोशिश की लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई. परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए जहां चेकअप के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि देर रात तक मौत का कारण पता नहीं चल सका। लेकिन माना जा रहा है कि डॉक्टर की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है.
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में शादी समारोह के दौरान घोड़ी पर बैठे दूल्हे की अचानक मौत हो गई !!🙄
यह आजकल ना जाने क्या हो रहा है किसी भी समय किसी भी व्यक्ति की मौत हो रही है😭 pic.twitter.com/Fjrq6J15kF— Yati Sharma (@yati_Official1) February 15, 2025
इस अजीब लेकिन दुखद घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. लड़के के परिवार वालों ने अगली सुबह सुसवाड़ा गांव में मृतक प्रदीप जाट का अंतिम संस्कार किया. इसके बाद दुल्हन के परिवार को सूचना दी गई. इस बीच परिवार के लिए यह यकीन कर पाना कि कुछ ही देर जिसकी शादी होने वाली थी, जिसे दुल्हन वरमाला डालने वाली थी। परिवार के सदस्यों और बारातियों को उनकी चिता सजानी पड़ी।
ये भी पढ़ें: अपमानित करने का इरादा नहीं…चुम दरांग पर किए कमेंट पर एल्विश यादव दी सफाई