भोपाल: भिंड जिले के गोरमी के कृपे का पुरा गांव के लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया। जिसके बाद 8 मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई। ऑपरेशन ग्वालियर के कालरा अस्पताल में किया गया था। मरीजों ने डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। आरोप लगाते हुए गोरमी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
गोरमी के कृपे का पुरा गांव में बिना अनुमति आयोजित आई कैम्प में आयोजकों ने जांच में ग्रामीणों को पहले मोतियाबिंद बताया। कैम्प के डॉक्टरों ने कहा कि लोगों को मोतियाबिंद हो गया, इन्हें ऑपरेशन कराने की सलाह दी। फिर उसी दिन ग्वालियर के कालरा अस्पताल में लाकर 8 बुजुर्गों का ऑपरेशन करा दिया। गांव लौटने के बाद जब ग्रामीणों ने आंखें खोली तो उन्हें दिखना ही बंद हो गया। बुधवार को ग्राम चपरा के निवासी भागीरथ सखवार, चुन्नीबाई, राजवीर, चिरोंजीलाल सखवार और ग्राम डोंगरपुर निवासी भूरीबाई और चमेली बाई का ऑपरेशन किया गया था।
सभी ने गोरमी तहसील में शिकायत कर कराई कि उनकी आंखों की रोशनी चली गई है। एक बुजुर्ग की तो जिस आंख में समस्या थी, उसकी बजाय दूसरी आंख का ऑपरेशन कर दिया। अब उनकी दोनों ही आंखों की रोशनी चली गई है। गोरमी के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल परिसर में 9 दिसंबर को ग्वालियर के कालरा अस्पताल की ओर से फ्री आई कैंप का लगाया गया था। इसमें नेत्र विशेषज्ञ डॉ. रोहित कालरा और उनकी टीम ने 50 मरीजों ने आंखों की जांच की थी। आठ मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए ग्वालियर बुलाया गया था।
ये भी पढ़ें: IPS मोहसिन खान को हाईकोर्ट ने लव जिहाद मामले में दी बड़ी राहत, जाने यहां पूरा मामला
टीम इंडिया की जीत में स्मृति मंधाना और ऋचा घोष की विस्फोटक बल्लेबाजी ने महत्वपूर्ण…
स्पीकर बिरला ने एक सख्त निर्देश जारी किया है, इसके तहत अब कोई भी सांसद…
नई दिल्ली : नया साल हर किसी के लिए एक नई उम्मीद लेकर आता है।…
अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए राहुल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा…
महाकुंभ से पहले संगम के नाविकों के लिए योगी सरकार की तरफ से अच्छी खबर…
रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2025 से पहले RCB पर बड़ा आरोप लगा दिया, जिसका वीडियो…