Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जंगल में लावारिस कार से मिला 52 किलो सोना और 15 करोड़ नकद, मचा हड़कंप

जंगल में लावारिस कार से मिला 52 किलो सोना और 15 करोड़ नकद, मचा हड़कंप

भोपाल में हड़कंप मचा हुआ है। यहां लोकायुक्त टीम ने आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल पर शिकंजा कसा है। इस बीच सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसी की टीम को एक लावारिस कार से 52 किलो सोना और 15 करोड़ रुपए कैश मिले हैं। यह कार ग्वालियर की बताई जा रही है। जांच एजेंसी मामले की जांच कर रही है।

Advertisement
MP NEWS
  • December 20, 2024 7:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 hours ago

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से चौंकाने वाली खबर है। यहां लोकायुक्त ने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर पर छापा मारा। इस छापेमारी में टीम को शर्मा के ठिकानों से करोड़ों रुपए नकद और भारी मात्रा में सोना-चांदी मिला है। सूत्रों के मुताबिक अब सौरभ शर्मा के तार किसी दूसरे मामले से जुड़ते नजर आ रहे हैं।

कार में मिला सोना

सूत्र बताते हैं कि लोकायुक्त टीम की जांच के अलावा इनकम टैक्स को एक कार से 52 किलो सोना और 15 करोड़ रुपए नकद मिले हैं। इस सोने की कीमत 40 करोड़ 47 लाख रुपए बताई जा रही है। यह कार मेंडोरा के जंगलों में लावारिस हालत में मिली थी। इस कार पर ग्वालियर का रजिस्ट्रेशन नंबर है। इसके मालिक का नाम चेतन गौड़ बताया जा रहा है। इस कार के मिलने के बाद हड़कंप मच गया है।

दस्तावेज को खोज जारी

बताया जा रहा है कि लोकायुक्त की टीम 19 दिसंबर को सुबह 7 बजे सौरभ शर्मा के अरेरा कॉलोनी घर और दफ्तर पहुंची। सूत्रों के मुताबिक, सौरभ शर्म का असली ठिकाना दुबई है। लोकायुक्त की टीम पता लगा रही है कि शर्मा ने रियल एस्टेट का कारोबार शुरू करने के बाद कहां-कहां रुपयों की हेरा-फेरी की, कहां-कहां हवाला किया। टीम सारे दस्तावेजों को बारीकी से खंगाल रही हैं।

यह भी पढ़ें :-

शाहिद और करीना को एक फ्रेम में देख खुश हुए फैंस, तस्वीरें वायरल

Tags

MP News
Advertisement