लखनऊ : लोकसभा चुनाव होने में अब एक साल से भी कम समय बचा हुआ है. लगभग सभी पार्टियां ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. इस क्रम में बीजेपी ने आज कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष भी बदल दिए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी अपने कई मंत्रियों और नेताओं का 2024 में […]
लखनऊ : लोकसभा चुनाव होने में अब एक साल से भी कम समय बचा हुआ है. लगभग सभी पार्टियां ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. इस क्रम में बीजेपी ने आज कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष भी बदल दिए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी अपने कई मंत्रियों और नेताओं का 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में टिकट भी काट सकती है. पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी का टिकट कट सकता है. बता दें कि खबर आ रही है कि इस बार बीजेपी पीलीभीत से ओबीसी उम्मीदवार उतार सकती है. सांसद वरुण गांधी की जगह जिले से 2 बार के ओबीसी विधायक को टिकट मिल सकता है. इससे बीजेपी बीजेपी ओबीसी वर्ग को वोट में सेंधमारी करने की कोशिश करेगी.
कई बार सांसद वरुण गांधी अपने ही पार्टी का विरोध करते भी नजर आते है. इसी के साथ बीजेपी ने भी हाल में हुए राज्यों में विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार के लिए नहीं उतारा. इसी बात से उम्मीद लगाई जा रही है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में उनका टिकट कट सकता है. 2019 में जब दोबार बीजेपी सरकार सत्ता में लौटी तो सांसद वरुण गांधी की मां मेनका गांधी को मंत्री नहीं बनाया गया. 2014 में पहली बार जब बीजेपी सत्ता में आई थी तो मेनका गांधी को महिला एंव बाल विकास मंत्रालय मिला था. मेनका गांधी भी अब बीजेपी के किसी बड़े मंच पर नजर नहीं आती है इससे कयास लगाया जा रहा है कि इस बार दोनों लोग का टिकट कट सकता है.
पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी की जगह संजय सिंह गंगवार को टिकट मिल सकता है. बीजेपी की नजर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में ओबीसी वोटों पर है. संजय सिंह गंगवार पीलीभीत शहर से 2 बार के विधायक है और उनकी पकड़ अच्छी-खासी बताई जा रही है. बता दें कि संजय सिंह गंगवार बीजेपी से पहले बसपा में थे और 2012 में हुए विधासभा चुनाव में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन 4 हजार वोटों से उनको हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. उसके बाद 2022 में भी चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.
SC से उपराज्यपाल को लगा बड़ा झटका, DERC के चेयरमैन की शपथ पर लगाई रोक