Advertisement

MP: किन्नर बनकर पैसे मांग रहे थे युवक, खुल गई पोल फिर…

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़कों पर उस समय हंगामा मच गया जब असल किन्नरों को पता चला कि जो लड़के किन्नर बनकर पैसे वसूल रहे थे वो तो असल में किन्नर थे ही नहीं. आइए आपको ये पूरा मामला समझाते हैं. पुलिस के हवाले किया गया दरअसल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से ये […]

Advertisement
MP: किन्नर बनकर पैसे मांग रहे थे युवक, खुल गई पोल फिर…
  • June 16, 2023 6:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़कों पर उस समय हंगामा मच गया जब असल किन्नरों को पता चला कि जो लड़के किन्नर बनकर पैसे वसूल रहे थे वो तो असल में किन्नर थे ही नहीं. आइए आपको ये पूरा मामला समझाते हैं.

पुलिस के हवाले किया गया

दरअसल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से ये पूरा मामला सामने आया है जहां किन्नरों के एक गुट ने नकली किन्नरों को पकड़ा. कुछ युवक काफी समय से किन्नरों का भेष रखकर सड़को पर लोगों से पैसे मांगा करते थे. ये लड़के किसी विशेष इलाके में बधाइयां मांगने का काम कर रहे थे और लोगों को धोखा दे रहे थे. जब इस बात की भनक इलाके के असली किन्नरों को पड़ी तो किन्नर बने युवकों को पकड़कर उनकी खूब पिटाई की गई. इसके बाद लड़कों को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

जमकर की पिटाई

बैरसिया थाना क्षेत्र में बैरसिया बाजार में तीन युवकों पर किन्नर बनकर बधाइयां मांगने का आरोप है. ये लड़के किन्नर ना होते हुए बधाई मांगने और लोगों से पैसे मांगने का काम रहे थे. असली किन्नरों को जैसे ही इस बात की खबर लगी तो वह कुछ ही देर में मौके पर पहुंचे. हालांकि तीनों युवकों में से एक युवक असली किन्नरों को देख भाग निकला, इस दौरान किन्नरों के हाथ दोनों युवक लग गए जिनकी पहले तो जमकर पिटाई की गई फिर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया.

युवको की हुई पहचान

थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने एक समाचार चैनल को बताया है कि आरोपी युवक सीहोर जिले के दोराहा के रहने वाले हैं. युवकों की पहचान बतौर श्यामानाथ और नंदकिशोर राव के रूप में हुई है जो अपने अन्य साथी के साथ मिलकर बैरसिया बाजार में नकली किन्नर बनकर लोगों से नेग मांग रहे थे. दोनों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-

बिहार: नीतीश सरकार में मंत्री बने रत्नेश सदा, राज्यपाल राजेन्द्र आर्लेकर ने दिलाई शपथ

Advertisement