भोपाल: विवादों के बीच फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ आज सिनेमा घरों में रिलीज़ हो चुकी है. इस फिल्म को लेकर अब मध्यप्रदेश में भी अलग सियासत शुरू हो गई है. जहां भाजपा नेता ने अब फ्री में फिल्म दिखने की मांग की है.
दरअसल मध्यप्रदेश के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को टैक्स फ्री करने के लिए CM शिवराज को पत्र लिखा है. इस पत्र को लेकर कांग्रेस भी हमलावर दिखाई दे रही है जहां कांग्रेस ने भाजपा नेता के इस पत्र को चुनावी आडंबर करार दिया है. दूसरी ओर एक हिंदू संगठन ने ऐलान किया है कि वह लोगों को मुफ्त में ये फिल्म दिखाएगी. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा धर्म के आधार पर समाज को दो भागो में बांटकर अपनी चुनावी रोटियां सेंकना चाहती है.
फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर हिंदू संगठनों ने भी मोर्चा संभाल लिया है. हिंदू संगठनों के संस्कृति बचाओ मंच ने कांग्रेस द्वारा फिल्म का विरोध करने पर फिल्म को मुफ्त दिखाने की मांग की है. हालांकि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस फिल्म को लेकर टैक्स फ्री के मुद्दे पर कोई भी प्रस्ताव ना आने की बात कही है.
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित है. इस फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी मुख्य किरदारों में नज़र आएंगी जो 5 मई को रिलीज़ ही गई है. इस फिल्म की कहानी जबरन धर्मांतरण के इर्द-गिर्द घूमती है. यह फिल्म कथित तौर पर दावा करती है कि लगभग 32,000 महिलाओं को केरल राज्य से ले जाकर धर्मांतरण करवाकर, इस्लाम कबूल करवाया गया. इन महिलाओं को आईएसआईएस शासित सीरिया ले जाया गया था जब ये आतंकी समूह अपने चरम पर था. फिल्म का ट्रेलर आने के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई जिसमें ‘अभद्र भाषा’ और ‘ऑडियो-विजुअल प्रचार’ के आधार पर फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने की मांग की गई थी.
कर्नाटक चुनाव: घोषणा पत्र में कांग्रेस का बड़ा ऐलान- बजरंग दल, PFI जैसे संगठन करेंगे बैन
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…