September 19, 2024
  • होम
  • हनुमान मंदिर में चोरों ने मूर्ति को प्रणाम किया और फिर गहने चुराए, कैमरा में कैद हुई पूरी 'भक्तिभाव' की कहानी

हनुमान मंदिर में चोरों ने मूर्ति को प्रणाम किया और फिर गहने चुराए, कैमरा में कैद हुई पूरी 'भक्तिभाव' की कहानी

  • WRITTEN BY: Anjali Singh
  • LAST UPDATED : August 25, 2024, 7:34 pm IST

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के गुना जिले के प्रसिद्ध टेकरी सरकार हनुमान मंदिर में 25 अगस्त को एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने मंदिर के गर्भगृह से मूर्ति पर सजे चांदी के आभूषण चुरा लिए। यह घटना सुबह लगभग 3 बजे की बताई जा रही है और इसकी CCTV फुटेज भी सामने आई है।

चोरी की घटना का विवरण

CCTV फुटेज में देखा गया है कि चोर चोरी करने से पहले मूर्ति को प्रणाम करते हैं। इसके बाद वे एक-एक कर मूर्ति के आभूषण उतारने लगते हैं। चोरों के पास एक कटर भी था, जिसकी मदद से उन्होंने आभूषणों को काटकर निकाला। रिपोर्ट के अनुसार, चोरों ने मंदिर से 8 चांदी के कड़े, 3 हार, 2 गदे, चरण पादुकाएं और 2 छत्र चुराए। कुल मिलाकर 12 किलो से ज्यादा चांदी के आभूषण चोरी किए गए हैं।

चोरी के तरीके और सुरक्षा व्यवस्था

चोरों ने पहले मंदिर के सुरक्षाकर्मी शिशुपाल को बंधक बनाया और उसे एक पेड़ से बांध दिया। इसके बाद, 6 चोरों में से 2 ने मंदिर के गर्भगृह में जाकर चोरी की। मंदिर के पुजारियों ने बताया कि यह चौथी बार है जब टेकरी सरकार मंदिर में चोरी की घटना हुई है।

पुलिस की कार्रवाई और जांच

पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वाड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद ली है। सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए पुलिस की टीम मंदिर के पीछे जंगल में भी गई है। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ने की उम्मीद है।

पूर्व में वापस किए गए गहने

हाल ही में भुवनेश्वर के गोपीनाथपुर गांव के एक मंदिर में भी चोरी हुई थी। वहां के चोर ने कुछ साल बाद चोरी किए गए गहने वापस लौटा दिए और साथ में एक चिट्ठी भी छोड़ी जिसमें उसने माफी मांगी और जुर्माने के रूप में कुछ पैसे भी दिए।

मंदिर की पृष्ठभूमि

टेकरी सरकार मंदिर गुना जिला मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर, ऊंची पहाड़ियों पर स्थित है। यहां प्राचीन दक्षिण मुखी हनुमान की प्रतिमा स्थापित है और यह स्थान 7वीं शताब्दी का माना जाता है।

 

ये भी पढ़ें: लंग्स कैंसर की वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू, जानें कब तक मिलेगी ये राहत

ये भी पढ़ें: डब्बे जैसी ऑल्टो कार में ऊंट को देख लोगों के उड़े होश, गाड़ी को बनाया मालगाड़ी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन