MP: तेज हवा के बाद उज्जैन महाकाल में छह मूर्तियां खंडित, देखें Video

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में रविवार शाम अचानक आई तेज आंधी और बारिश ने शहर के जनजीवन को अस्त-व्यवस्त कर दिया. इस दौरान उज्जैन में स्थित महाकाल महालोक में सप्तऋषि की सात में से छह मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इस दौरान कई अन्य मूर्तियों को गहरी क्षति पहुंची है. राहत की बात ये […]

Advertisement
MP: तेज हवा के बाद उज्जैन महाकाल में छह मूर्तियां खंडित, देखें Video

Riya Kumari

  • May 28, 2023 8:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में रविवार शाम अचानक आई तेज आंधी और बारिश ने शहर के जनजीवन को अस्त-व्यवस्त कर दिया. इस दौरान उज्जैन में स्थित महाकाल महालोक में सप्तऋषि की सात में से छह मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इस दौरान कई अन्य मूर्तियों को गहरी क्षति पहुंची है. राहत की बात ये रही कि जब ये हादसा हुआ तो श्रद्धालु मूर्ति के समीप नहीं थे. ऐसे में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. बता दें, महाकाल महालोक में कुल 127 मूर्तियां लगाई गई हैं जिनमें से कई इस आंधी बारिश में क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

गिरे कई पेड़

बताया जा रहा है कि महाकाल मंदिर के पास ही एक बड़ा बरगद का पेड़ था जिसके गिरने से दो मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. दो घंटों बाद भी राहत बचाव दल मौके पर नहीं पहुंचा है. जहां महाकाल मंदिर के अलावा भी शहर में कई स्थानों पर पेड़ गिरने की घटना सामने आई है. रविवार की सुबह भी सांदीपनि आश्रम के सामने पेड़ गिरने के कारण एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी. अंचल के नागदा आदि क्षेत्रों में भी आंधी की वजह से काफी नुकसान होने की खबर सामने आई है.

अचानक बदला मौसम

हैरानी की बात ये है कि रविवार को दोपहर के बाद से मौसम ने अचानक करवट ली और गरजचमक के साथ तेज आंधी चलने लगी. हवा की गति के कारण कुछ ही मिनटों में सैंकड़ों पेड़ धराशयी हो गए और महाकाल मंदिर, देवास रोड, दशहरा मैदान, फ्रीगंज, खाकचौक समेत कई क्षेत्रों पर इसका प्रभाव देखने को मिला. इस दौरान कई बड़ी-बड़ी डालियां भी टूटकर जमीन पर आ गिरी लेकिन गनीमत ये रही कि इस बीच किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. हालांकि क्षेत्र में आर्थिक नुकसान बड़े स्तर पर हुआ है. बहरहाल सोशल मीडिया पर इस दौरान का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें उज्जैन महाकाल का नज़ारा दिखाई दे रहा है। बता दें, प्रदेश सरकार ने श्री महाकाल महालोक का निर्माण 800 करोड़ रुपये की लागत से कराया था।

New Parliament House: नए संसद के उद्घाटन के बाद PM Modi ने किया ट्वीट, जानिए क्या कहा

नई संसद के उद्घाटन के बाद हुई ‘सर्व-धर्म’ प्रार्थना, PM मोदी और स्पीकर बिड़ला रहे मौजूद

Advertisement