नई दिल्ली : शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बीते दो महीनों से बिना चप्पल के घूम रहे थे. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र की बदहाल सड़कों के अच्छा नहीं होने तक नंगे पैर रहने का संकल्प लिया था. इसके बाद सरकार द्वारा सड़क का निर्माण कार्य करवाया गया जिसके बाद उन्होंने अपने पैरों में चप्पल पहनी. इस दौरान ख़ास बात यह रही कि उन्हें चप्पल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहनाई.
रविवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने हाथों से करीब 2 महीने से बिना चप्पल घूम रहे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को चप्पल पहनाई. दरअसल ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर विधानसभा से विधायक हैं और राज्य सरकार के ऊर्जा मंत्री भी हैं. बीते 20 अक्टूबर को उन्होंने जब अपने विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया तो उन्होंने देखा की उनके शहर के फूलबाग से सेवा नगर रोड तक और भी कई सड़कों की हालत बेहाल थी. जहां निर्माण कार्य तक अधूरा छोड़ दिया गया था. इसके बाद उन्होंने यहां से गुजरने वाले लोगों की परेशानी को भी जाना.
जब स्थानीय लोगों ने सड़कों की हालत पर शिकायत की और नाराज़गी जताई तो प्रद्युम्न सिंह तोमर ने स्थानीय सड़क ठीक करने का निर्देश दिया. इतना ही यही उन्होंने संकल्प लिया कि जब तक इन सड़कों का निर्माण नहीं हो जाता है वह बिना जूता या चप्पल के नंगे पैर रहेंगे.
रविवार यानी आज एक कार्यक्रम के दौरान जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में तो उन्होंने प्रद्युम्न सिंह तोमर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने तुरंत चप्पल मंगवाई और अपने हाथों से ऊर्जा मंत्री को पहना दी. उन्होंने ऊर्जा मंत्री को बताया कि सड़क बन गई है अब चप्पल पहन लो. ग्वालियर में सड़क बनने के बाद ऊर्जा मंत्री ने सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री तुलसी राम सिलावट को धन्यवाद भी किया है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…