नई दिल्ली: लोकसभा के चुनाव के नतीजे साफ आ चुके हैं. वहीं ये भी साफ हो चुका है कि जनता के मन में आखिर क्या था. विपक्षी गठबंधन यानी कि इंडिया गठबंधन बढ़त हासिल किया है. पूरे देश में इसका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. इस बीच एक नाम की चर्चा हर जगह सुनने को मिल रही है. हालांकि वह नाम और किसी का नहीं बल्कि संजना जाटव का है.
बता दें कि संजना भरतपुर सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार भी थीं, वहीं उन्होंने यहां तगड़ी जीत हासिल की है. बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा के गृह संसदीय क्षेत्र भरतपुर में ही भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली की हार हुई है. यहां कांग्रेस की संजना जाटव चुनाव जीती हैं. वहीं अब संजना का नाम चर्चा में हैं. क्योंकि वो अब सबसे छोटी सांसद बन चुकी हैं. अब आपको ये बात और जानकर हैरानी होगी कि उनकी उम्र 25 साल की है.
लेकिन इस समय संजना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि संजना जमकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. हरियाणी गाने पर संजाना का डांस लोगों को काफी पसंद आ रही हैं. वहीं सभी महिलाएं लंबा घूंघट निकालकर डांस का लुत्फ ले रही हैं. इस वीडियो को @HansrajMeena के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है.
वहीं लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया हैं. एक ने लिखा है कि सबसे कम उम्र की सांसद बनने का खिताब अपने नाम हासिल कर लिया. दूसरे ने लिखा है कि केवल संजना ही नहीं बल्कि किशोरी लाल जी ने भी आसमान में छेद कर दिया.
ये भी पढ़ें: दुल्हन ने सुहागरात मनाने से किया मना, फिर साबित हुआ घूंघट के पीछे का राज, पढ़कर उड़ जाएंगे आपके होश
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…