Madhya Pradesh Election Result 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर सभी को इंतजार है. अभी मतगणना शुरू भी नहीं हुई है, लोकिन दिल्ली में कांग्रेस पार्टी ने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया है. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली मुख्यालय पर भगवान राम की पूजा की और भगवान राम की जय के साथ-साथ राहुल गांधी की जय के भी नारे लगाए. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पार्टी दफ्तर पर भगवान राम और हनुमान के वेश में दो लोग भी थे।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव सिर्फ लोकतांत्रिक पर्व मात्र नहीं है बल्कि ये कांग्रेस और भाजपा के बीच साख की लड़ाई बन गई है. भाजपा ने इस लड़ाई में अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए तीन केंद्रीय मंत्री समेत सात सांसदों को विधनसभा चुनाव के रण में उतारा है।
1. नरेंद्र सिंह तोमर (केंद्रीय मंत्री)
2. प्रह्लाद पटेल (केंद्रीय मंत्री)
3. फग्गन सिंह कुलस्ते (केंद्रीय मंत्री)
4. राकेश सिंह
5. उदय प्रताप सिंह
6. रीति पाठक
7. गणेश सिंह
सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में 4 विधानसभा सीटें हैं जिनमें से सीएम शिवराज की सीट बुधनी पर 22 राउंड्स में मतगणना होगी. वहीं आष्टा सीट पर 20 राउंड्स में काउंटिंग की जाएगी. इछावर सीट पर 20 राउंड्स और सीहोर विधानसभा सीट पर 19 राउंड में काउंटिंग होगी।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन