भोपाल. मध्य प्रदेश चुनाव में बिजी राहुल गांधी के सामने ही कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के बीच मतभेद खुलकर सामने आ गए. कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक में दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच मतभेद सामने आए हैं. दोनों नेता कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने ही भिड़ने पर आमदा हो गए. दोनों के बीच के विवाद को सुलझाने के लिए तीन सदस्यों की एक कमिटी बिठाई गई है. इस समिति में एम वीरप्पा मोइली, अशोक गहलोत और अहमद पटेल शामिल हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह के बीच विवाद टिकट बंटवारे को लेकर बताया जा रहा है. राज्य में विधानसभा प्रत्याशियों को टिकट बांटने का जिम्मा अहमद पटेल और अशोक गहलोत के पास है. दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी पसंद के प्रत्याशियों को टिकट दिलवाना चाहते हैं. इसी बात पर दोनों के बीच तनातनी चल रही बताई जा रही है. दिग्विजय सिंह इस बार कांग्रेस के प्रचार में नजर नहीं आए हैं.
दिग्विजय ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि उनकी वजह से कांग्रेस के वोट कटते हैं इसीलिए वे प्रचार के लिए नहीं जाते. दिग्विजय सिंह राहुल गांधी के साथ मंच साझा करते भी नजर नहीं आते. दिग्विजय सिंह ने 29 अक्टूबर को राहुल गांधी की उज्जैन रैली में भी अनुपस्थित रहने की घोषणा करते हुए खेद व्यक्त किया था. दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा था, ‘मुझे अध्यक्ष जी ने कुछ आवश्यक कार्य सौंपा हुआ है जिसके कारण राहुल जी के इंदौर उज्जैन कार्यक्रम में अनुपस्थित रहूँगा क्षमा करें’. सभी मित्रों से राहुल जी का गर्म जोशी से स्वागत करने की अपील करता हूँ.’
इसके अलावा 31 अक्टूबर को उन्होंने एक ट्वीट किया है जिसमें एक लैटर संलग्न है. इस लैटर में कहा गया है कि वे सोनिया गांधी को 57 प्रत्याशियों की लिस्ट भेज रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट में इस पत्र को फ्रॉड बताते हुए कहा है कि मैंने इसे लिखा ही नहीं है. माना जा रहा है कि सिंधिया और सिंह के विवाद की जड़ यह पत्र भी हो सकता है. फिलहाल दोनों नेताओं का विवाद शांत कराने के लिए कमिटी बना दी गई है. हालांकि विवाद की खबरें बनने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके कहा, ‘मीडिया में गलत खबरें दिखाई जा रही हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया जी और मेरे बीच किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ और न ही राहुल गांधी जी को बीच में आना पड़ा. मध्य प्रदेश कांग्रेस में सब एक हैं और हमें राज्य की भ्रष्ट बीजेपी सरकार को हर हाल में हराना है.’
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…