Inkhabar logo
Google News
दो बुजुर्ग महिलाओं पर भेड़िये ने किया हमला, खुद की जान बचाने के लिए उतारा मौत के घाट

दो बुजुर्ग महिलाओं पर भेड़िये ने किया हमला, खुद की जान बचाने के लिए उतारा मौत के घाट

भोपाल : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में खेत में सो रही दो बुजुर्ग महिलाओं पर भेड़िये ने हमला कर दिया। दोनों ने खुद को बचाने के लिए खूंखार भेड़िये से संघर्ष किया। पहले भेड़िये ने उन पर हमला कर दोनों को घायल कर दिया। इसके बाद महिलाओं ने भेड़िये को काबू में किया। उसका मुंह पकड़ लिया। फावड़े से हमला कर उसे मार डाला। सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घायल महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। लोग बुजुर्ग महिलाओं की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं। मामला जिले के अमरवाड़ा रेंज के खकराचौरई गांव का है। भेड़िये के हमले से महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि जंगली जानवरों के डर से वे खेतों पर नहीं जा पा रहे हैं। वन विभाग की टीम भी इसे लेकर गंभीर नहीं है। उनका कहना है कि महिलाओं पर भेड़िये के हमले की खबर वन विभाग की टीम को दी गई, सूचना मिलने के काफी देर बाद टीम मौके पर पहुंची।

भेड़िये ने किया हमला

घटना शुक्रवार सुबह 5 बजे की है। ग्राम खकराचौरई निवासी 65 वर्षीय भुजलो बाई और 55 वर्षीय दुर्गाबाई खेत में मक्का काट रही थीं। रात तक काम करने के बाद दोनों महिलाएं वहीं खेत में सो गईं। सुबह अचानक भेड़िये ने भुजलो बाई पर हमला कर दिया। उसने महिला के हाथ की अंगुलियों को काट लिया। भेड़िये के हमले से महिला चीख पड़ी। उसकी आवाज सुनकर बगल में सो रही दुर्गाबाई भुजलो को बचाने आई। उसने उसका मुंह दबा लिया। भुजलो ने भी भेड़िये को पकड़ लिया। दोनों महिलाओं और भेड़िये के बीच आधे घंटे तक संघर्ष चलता रहा।

 

यह भी पढ़ें :-

ऐश्वर्या राय को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा, अभिनेत्री ने दुनिया से छिपाकर रखा है बेटा, जानें सच्चाई !

Tags

Amarwada rangeBhujlo BaiChhindwara newsDurgabaiKhakrachaurai villagekilled the wolf with a shovelmadhya pradesh newswolf attacked
विज्ञापन