Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Srikant Tyagi : विरोध देख महेश शर्मा के बदले सुर, कहा- परिवार के साथ मेरी सहानुभूति!

Srikant Tyagi : विरोध देख महेश शर्मा के बदले सुर, कहा- परिवार के साथ मेरी सहानुभूति!

नोएडा : नोएडा के ‘गालीबाज’ श्रीकांत त्यागी से जुड़े मामले में आए दिन कोई ना की ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. मामले में शहर का त्यागी समाज श्रीकांत के पक्ष में उतर आया है, तो इसे देखते हुए क्षेत्र से बीजेपी सांसद महेश शर्मा के सुर बदल गए हैं. अब श्रीकांत के परिवार के […]

Advertisement
  • August 14, 2022 9:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नोएडा : नोएडा के ‘गालीबाज’ श्रीकांत त्यागी से जुड़े मामले में आए दिन कोई ना की ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. मामले में शहर का त्यागी समाज श्रीकांत के पक्ष में उतर आया है, तो इसे देखते हुए क्षेत्र से बीजेपी सांसद महेश शर्मा के सुर बदल गए हैं. अब श्रीकांत के परिवार के साथ अपनी सहानुभूति दिखा रहे हैं. उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर उनके ख़िलाफ़ भ्रांति फैलाई जा रही है और इस पूरे प्रकरण के दौरान उन्होंने त्यागी समाज के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा.

महेश शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन

दरअसल गालीबाज भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) के समर्थन में नोएडा का पूरा त्यागी समाज उतर आया है. जिसे लेकर शनिवार को त्यागी समाज ने ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी के सामने प्रदर्शन तक करने का आह्वान किया था. मामले को लेकर क्षेत्रीय पुलिस भी सतर्क है. पुलिस ने सोसायटी को छावनी में तब्दील कर सभी व्यवस्था कर दी हैं. इसी बीच ट्रैक्टर में भर-भर कर त्यागी समाज की ओर से लोगों को मेरठ से नोएडा लाने की तैयारी है. बाद में मामले को लेकर त्यागी समाज के कई लोग श्रीकांत की गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार दोपहर को सड़कों पर उतर आए. विरोध कर रहे लोगों ने गेझा गांव में इकट्ठा होकर सांसद महेश शर्मा के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. पूरे मामले को देखते हुए पुलिस अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर त्यागी समाज के लोगों को समझाने की कोशिश की.

महेश का बैकफुट

सांसद महेश शर्मा के खिलाफ हुई इस नारेबाजी को देखते हुए अब वह बैकफुट पर आ गए हैं. उनका कहना है कि वह त्यागी परिवार के साथ हैं और उनके साथ उनकी सहानुभूति भी है. उनके खिलाफ सोशल मीडिया में भ्रांति फैलाई जा रही है. उन्होंने त्यागी समाज के खिलाफ एक भी शब्द नहीं कहे हैं.

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement