भोपाल। उज्जैन के छोटी कमल कॉलोनी में रहने वाली लापता बालिका राजनंदानी उर्फ नन्नू का शव मिला है। मंगलवार दोपहर घर के बाहर खेलने निकली थी जिसके बाद से बच्ची लापता है, बुधवार की शाम पुलिस को जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के नाले में एक मासूम बच्ची का शव बोरे में बंद मिला। बुधवार देर शाम […]
भोपाल। उज्जैन के छोटी कमल कॉलोनी में रहने वाली लापता बालिका राजनंदानी उर्फ नन्नू का शव मिला है। मंगलवार दोपहर घर के बाहर खेलने निकली थी जिसके बाद से बच्ची लापता है, बुधवार की शाम पुलिस को जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के नाले में एक मासूम बच्ची का शव बोरे में बंद मिला। बुधवार देर शाम तक उज्जैन पुलिस चार साल के मासूम को लापता मानते हुए उसकी तलाश कर रही थी। एफएसएल टीम की डॉ. प्रीति सिंगारवाड़ की बच्ची की मौत शव मिलने के करीब 12 से 14 घंटे पहले हो चुकी थी, गुरुवार सुबह बच्ची का पोस्टमार्टम हुआ, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को आएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही बच्ची की मौत की वजह का पता चला। दूसरी ओर जहां मासूम बच्ची की मौत से परिजनों में गहरा दुख है, वहीं इस दहशत से शहरवासी दहशत में हैं। बच्ची को इंसाफ दिलाने के लिए शहरी लोग पानी में कूद रहे हैं। लड़की के पिता और उसके नाना ने दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग की है, वहीं शहरवासी भी हत्यारों के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं।