Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • MP: कार और ट्रक की भीषण भिड़ंत… छह लोगों की मौत

MP: कार और ट्रक की भीषण भिड़ंत… छह लोगों की मौत

भोपाल: मध्य प्रदेश में रविवार की शाम बड़े हादसे की खबर आ रही है जहां एक ट्रक और कार के बीच सीधी भिड़ंत में 6 लोगों की मौत हो गई. ये टक्कर मध्य प्रदेश के सागर जिले में सानौधा थाना क्षेत्र में सागर-दमोह मार्ग पर हुई है. हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी में परखच्चे […]

Advertisement
  • July 17, 2023 6:00 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

भोपाल: मध्य प्रदेश में रविवार की शाम बड़े हादसे की खबर आ रही है जहां एक ट्रक और कार के बीच सीधी भिड़ंत में 6 लोगों की मौत हो गई. ये टक्कर मध्य प्रदेश के सागर जिले में सानौधा थाना क्षेत्र में सागर-दमोह मार्ग पर हुई है. हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी में परखच्चे उड़ गए हैं. कार में सवार सभी 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है वहीं एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. घायल युवक का उपचार नज़दीकी निजी अस्पताल में चल रहा है.

कार में सवार थे सात लोग

पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जानकारी के अनुसार अमरदीप ट्रेवल्स के संचालक अतुल दुबे के पुत्र अमरदीप दुबे रविवार की शाम को अपने छह दोस्तों के साथ किसी काम से शाहपुर जा रहे थे. सागर- दमोह मार्ग पर इस दौरान उनकी कार को टोल नाके के आगे बमौरी डूडर गांव के पास दमोह से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मार दी.

ये भिड़ंत इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। वहीं ट्रक सड़क से नीचे उतर गया. कार में सवार सात लोगों में से छह की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है. घायल युवक को सागर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है.

ट्रक ड्राइवर फरार

एसडीओपी अशोक चौरसिया, मकरोनिया सीएसपी शेखर दुबे, सानोधा थाना प्रभारी अजय शाक्य, बहेरिया थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी हादसे की खबर मिलते ही पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने इस भीषण हादसे में छह लोगों की मौत की पुष्टि की है. ट्रक चालाक फरार है जिसकी पहचान कर ली गई है. पुलिस अभी ट्रक ड्राइवर की तलाश में है. घायल होने वाले शख्स की पहचान अमरदीप दुबे (28) निवासी पुरव्याऊ टौरी के तौर पर हुई है. वहीं मृतकों की पहचान निम्न है-

मुकेश रैकवार (28), पंकज रैकवार (35), गणेश रैकवार (42), पवन रैकवार (30), बृजेश ठाकुर (35) और अर्पित जैन (28)

 

Advertisement