MP Elections: मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर मतदान शुरू, बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर

भोपाल: मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ है. साथ ही छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के 70 सीटों पर सुबह 8 बजे से वोट डालना शुरू हुआ है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुल 2533 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जबकि छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण की वोटिंग में कुल 958 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है।

एमपी में भाजपा और कांग्रेस में कड़ी टक्कर

अपको बता दें कि मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर मतदान शुरू हो गया है, जबकि छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण के तहत सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ है. वहीं मध्यप्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है।

मध्य प्रदेश की बुधनी सीट से मौजूदा सीएम मैदान में

मध्य प्रदेश की बुधनी सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान को मैदान में उतारा है और उनके खिलाफ कांग्रेस से विक्रम मस्तल मैदान में उतरे हैं. यहां से 2008 में शिवराज सिंह चौहान चुनाव जीता था और इस बार भी उनकी जीत पक्की बताई जा रही है।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

assembly elections 2023bjpChhattisgarh Assembly Election 2023congressmadhya pradesh assembly election 2023छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023विधानसभा चुनाव 2023
विज्ञापन