September 8, 2024
  • होम
  • MP Election : मध्यप्रदेश में विपक्ष पर बरसे PM मोदी, कई बड़ी योजनाओं का किया शिलान्यास

MP Election : मध्यप्रदेश में विपक्ष पर बरसे PM मोदी, कई बड़ी योजनाओं का किया शिलान्यास

  • WRITTEN BY: Anil
  • LAST UPDATED : October 2, 2023, 9:47 pm IST

भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के ग्वालियर पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने कई बड़ी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने एक चुनावी रैली को भी संबोधित किया। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्तिकरण का भी जिक्र किया। उन्होंने आगे कहा यह वोट बैंक का जरिया नहीं है। वर्तमान में नारी सशक्तिकरण एक सच्चाई बन चुका है। विकास की इस गाथा में महिलाओं की भागीदारी बहुत जरूरी है।

कॉलेज व बस स्टैंड का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ग्वालियर और चंबल में वर्तमान में अवसरों की बिल्कुल भी कमी नहीं है। यहां पर नए बस स्टैंड बन गए,नए स्कूल,कॉलेजो ने यहां की तस्वीर बदल दी है। वहीं पहले की सरकारों ने मध्यप्रदेश को पीछे धकेल दिया था। देश में जिनको किसी ने नहीं पूछा उनको मोदी पूछता भी है और पूजता भी है। हमें विकास की रफ्तार को इसी तरह आगे ले जाना है।

विपक्ष को बीजेपी की योजना नहीं आती पसंद

विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, उनको हमारी कोई भी योजना उन्हें पसंद नहीं आती है। रविवार से शुरू हुए स्वच्छता पखवाड़ा के मौके पर किसी भी विपक्षी नेंता को सफाई करते हुए नहीं देखा गया।

उन्होंने आगे कहा धनतेरस और दीपावली से पहले मध्यप्रदेश के करीब सवा दो लाख परिवार आज अपने नए घर में प्रवेश कर रहे हैं। आज कनेक्टिविटी के भी कई प्रोजेक्ट का शुभारंभ हुआ है। बता दें, मध्यप्रदेश में हजारों नए रोजगार के अवसर पैदा होते है।

भारत को सौंपे कई क्रांतिवीर

ग्वालियर की यह ऐतिहासिक धरती साहस, स्वाभीमान,सैन्य गौरव,संगीत और स्वाद का भी प्रतीक है। ग्वालिर ने भारत के लिए एक से बढ़कर एक क्रांतिवीर दिए हैं। ग्वालियर चंबल ने हमारे राष्ट्र के लिए अपनी वीर संतानें दी है। ग्वालियर की मिट्टी ने कुशाभाऊ ठाकरे और अटल जी को भी गढ़ा है।

टॉप 10 में शामिल मध्यप्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, राज्य में जितने भी कार्यो को किया ये डबल इंजन वाली सरकार के परिणाम हैं। इसलिए मध्यप्रदेश की जनता का विश्ववास डबल इंजन है। बीते सालों ने हमारी सरकार मध्य प्रदेश को बिमारू राज्य से देश के टॉप-10 राज्यों में ले आई है। यहां से अब हमारा मध्यप्रदेश को देश के टॉप-3 राज्यों में ले जाने का है।

पूरी दुनिया में भारत की प्रशंसा

उन्होंने आगे कहा डबल इंजन को दिया हुआ आपका कीमती वोट एमपी को नंबर-3 पर ले जाएगा। मध्यप्रदेश को विकास वे लोग नहीं कर सकते जिनके पास रोडमैप को लेकर कोई योजना नहीं है। पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा उनके पास एक ही काम है देश की प्रगति से नफरत करना और अपनी नफरत में देश की उपलब्धियों तक को भूल जाना। वर्तमान में पूरा विश्व भारत की प्रशंसा करता है। दुनिया को भारत में अपना भविष्य नजर आता है।

ALSO READ

मोटर साइकिल चोरी के आरोप में युवक की पिटाई, वीडियो वायरल

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन