भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी ने बड़े नेताओं को चुनाव में उतारकर कांग्रेस को चारों खाने चित कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास हमारा कोई तोड़ ही नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी की दूसरी सूची आने के […]
भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी ने बड़े नेताओं को चुनाव में उतारकर कांग्रेस को चारों खाने चित कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास हमारा कोई तोड़ ही नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी की दूसरी सूची आने के बाद कांग्रेस कोमा में चली गई है। कांग्रेस के नेता कहते थे कि हम जल्दी उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे, लेकिन अभी तक केवल मंथन ही कर रहे हैं।
बीजेपी ने कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक से प्रत्याशी बनाया है। इस सीट से कांग्रेस के संजय शुक्ला अभी विधायक है। बता दें कि भाजपा की दूसरी लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित सात सांसदों को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया गया है। एमपी में इसे भाजपा का बड़ा चुनावी दांव माना जा रहा है। विजयवर्गीय ने दावा किया कि एमपी में भाजपा 150 से ज्यादा सीटें जीतेगी।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए इसी महीने तारीखों का एलान हो सकता है। इस संबंध में चुनाव आयोग ने एक बैठक भी की थी। ऐसा माना जा रहा है कि इस महीने आचार संहिता लागू हो सकती है। माना जा रहा है कि नवंबर में चुनाव खत्म होगा और दिसंबर तक चुनाव के नतीजे आएंगे।