भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद राहुल गांधी ने भी नीमच जिले में चुनावी सभा को संबोधित किया। राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मंच से बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग की आबादी राज्य में अधिक है और उसी के मुताबिक उनको अधिकार भी मिलना चाहिए।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जावद में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जानता हूं कि OBC वर्ग की आबादी कम से कम 50 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि जैसे ही मैंने पीएम मोदी से जाति आधारित जनगणना करने को कहा उस दिन के बाद पीएम मोदी अपने भाषण में कहते हैं कि भारत में कोई जाति नहीं है, यहां केवल गरीब हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में हम सरकार आने पर जातिगत जनगणना कराएंगे।
राहुल गांधी ने नीमच जिले के जावद विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी समंदर पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार की राजधानी बन चुका है। उन्होंने कहा कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का वीडियो वायरल हुआ है। राहुल गांधी ने मंच से लोगों से पूछा कि क्या उन्होंने नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र का वीडियो देखा है ? इसके बाद राहुल ने यह कहा कि केंद्र के मंत्री और ओमप्रकाश सकलेचा के बीच दौड़ चल रही है। यह रेस गरीब जनता और किसान का पैसा डकारने के लिए है।
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…