September 28, 2024
  • होम
  • राज्य
  • MP Election 2023: 'एमपी भ्रष्टाचार की राजधानी', राहुल गांधी का शिवराज सरकार पर हमला
MP Election 2023: 'एमपी भ्रष्टाचार की राजधानी', राहुल गांधी का शिवराज सरकार पर हमला

MP Election 2023: 'एमपी भ्रष्टाचार की राजधानी', राहुल गांधी का शिवराज सरकार पर हमला

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : November 13, 2023, 6:59 pm IST

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद राहुल गांधी ने भी नीमच जिले में चुनावी सभा को संबोधित किया। राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मंच से बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग की आबादी राज्य में अधिक है और उसी के मुताबिक उनको अधिकार भी मिलना चाहिए।

जातिगत जनगणना का वादा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जावद में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जानता हूं कि OBC वर्ग की आबादी कम से कम 50 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि जैसे ही मैंने पीएम मोदी से जाति आधारित जनगणना करने को कहा उस दिन के बाद पीएम मोदी अपने भाषण में कहते हैं कि भारत में कोई जाति नहीं है, यहां केवल गरीब हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में हम सरकार आने पर जातिगत जनगणना कराएंगे।

लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

राहुल गांधी ने नीमच जिले के जावद विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी समंदर पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार की राजधानी बन चुका है। उन्होंने कहा कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का वीडियो वायरल हुआ है। राहुल गांधी ने मंच से लोगों से पूछा कि क्या उन्होंने नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र का वीडियो देखा है ? इसके बाद राहुल ने यह कहा कि केंद्र के मंत्री और ओमप्रकाश सकलेचा के बीच दौड़ चल रही है। यह रेस गरीब जनता और किसान का पैसा डकारने के लिए है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन