MP Election 2023: दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक आज, उम्मीदवारों के नाम पर लग सकती है मुहर

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर दिल्ली में आज यानी शनिवार को कांग्रेस चुनाव समिति की एक मीटिंग होने जा रही है। इस मीटिंग में मध्य प्रदेश में अपनी उम्मीदवारी की राह देख रहे प्रत्याशियों के भाग्य का भी फैसला हो सकता है। इस मीटिंग में लगभग 150 सीटों पर प्रत्याशियों […]

Advertisement
MP Election 2023: दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक आज,  उम्मीदवारों के नाम पर लग सकती है मुहर

Arpit Shukla

  • October 7, 2023 11:03 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर दिल्ली में आज यानी शनिवार को कांग्रेस चुनाव समिति की एक मीटिंग होने जा रही है। इस मीटिंग में मध्य प्रदेश में अपनी उम्मीदवारी की राह देख रहे प्रत्याशियों के भाग्य का भी फैसला हो सकता है। इस मीटिंग में लगभग 150 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग सकती है। हालांकि इसकी लिस्ट अभी जारी नहीं की जाएगी।

चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा

दिल्ली में हो रही इस मीटिंग में कांग्रेस राज्यों में अपनी चुनावी रणनीति को लेकर भी चर्चा करेगी। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्य सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, अंबिका सोनी, सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिस्त्री, केसी वेनुगोपाल जैसे शीर्ष पार्टी नेता मौजूद रहेंगे। साथ ही इस बैठक में एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, एमपी स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख जितेंद्र सिंह, राज्य के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया भी मौजूद रहेंगे।

कब होगा चुनाव?

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए इसी महीने तारीखों का एलान हो सकता है। इस संबंध में चुनाव आयोग ने एक बैठक भी की थी। ऐसा माना जा रहा है कि इस महीने आचार संहिता लागू हो सकती है। माना जा रहा है कि नवंबर में चुनाव खत्म होगा और दिसंबर तक चुनाव के नतीजे आएंगे।

Advertisement