MP Election 2023: सीएम शिवराज ने बुधनी में निकाली जन आशीर्वाद यात्रा, कहा- बेटियों का भविष्य बनाया बेहतर

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव भले ही भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से लड़ रही हो। प्रचार-प्रसार के रथों पर एमपी के मन में मोदी लिखा हो, लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान की बुधनी विधानसभा में तो शिवराज सिंह चौहान का नाम ही चलता हैं। बता दें कि बुधनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बनाए गए शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को प्रचार प्रसार किया।

मोदी की जगह शिवराज का नाम

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जन आशीर्वाद यात्रा भी निकाली। रथ पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पत्नी साधना सिंह और पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान शामिल रहे। बता दें कि रथ पर एमपी के मन में मोदी की जगह लिखा गया था किसानों की पहचान-शिवराज सिंह चौहान। इधर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल ने मुख्यमंत्री शिवराज की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कहा कि शिवराज ने अपनी विधानसभा में प्रधानमंत्री मोदी को किनारे ही कर दिया।

बुधनी में जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा के बकतरा में राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना कर अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी में जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भावुक होते हुए कहा कि आज फिर बकतरा में आया हूं। उन्होंने कहा कि वही बकतरा जहां मैंने छोटे-छोटे काम करके अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी।

बेटियों के भविष्य को बेहतर बनाया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि मैंने बेटियों की पूजा शुरु करके उनके भविष्य को बेहतर बनाया है, तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए। सीएम शिवराज ने आगे कहा कि अगर मैंने खेतों में पानी पहुंचाया है और सड़कें बनायी हैं, तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए और यदि मैं आपके दुख, दर्द में काम आया हूं, तो मुझे आप सबका एकतरफा आशीर्वाद चाहिए।

Tags

Budhni Assembly constituencyelection 2023jan ashirwad yatraMP Assembly Election 2023MP electionMP Election 2023MP Election 2023 DateMP Election 2023 LiveMP Elections 2023MP Newsquality of lifeShivraj campaigns in his constituencyShivraj seeksShivraj Singh Chouhanएमपी चुनावएमपी चुनाव 2023एमपी चुनाव 2023 तिथिएमपी चुनाव 2023 लाइवएमपी विधानसभा चुनाव 2023एमपी समाचारचुनाव 2023जन आशीर्वाद यात्राजीवन की गुणवत्ताबुधनी विधानसभा क्षेत्रशिवराज अपने संसदीय क्षेत्र में प्रचार करते हैंशिवराज चाहते हैंशिवराज सिंह चौहान
विज्ञापन