MP Election 2023: बीजेपी के चुनाव सहप्रभारी ने थामा कांग्रेस का हाथ, प्रियंका गांधी की मौजूदगी में ली सदस्यता

भोपाल। छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के हाल ही में बनाये गए चुनाव सह प्रभारी और कुशवाहा समाज के दिग्गज नेता राकेश उर्फ बबलू कुशवाहा ने पार्टी को अलविदा कहते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया है। तेजी से हुए इस घटनाक्रम से […]

Advertisement
MP Election 2023: बीजेपी के चुनाव सहप्रभारी ने थामा कांग्रेस का हाथ, प्रियंका गांधी की मौजूदगी में ली सदस्यता

Arpit Shukla

  • October 29, 2023 11:43 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

भोपाल। छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के हाल ही में बनाये गए चुनाव सह प्रभारी और कुशवाहा समाज के दिग्गज नेता राकेश उर्फ बबलू कुशवाहा ने पार्टी को अलविदा कहते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया है। तेजी से हुए इस घटनाक्रम से बीजेपी सन्न हो गई, तो वहीं कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम सिंह की रणनीति एक बार फिर कारगर साबित हुई है।

पार्टी की सदस्यता दिलाई गई

दमोह में आयोजित कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राकेश कुशवाहा को राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी तथा नातीराजा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। बता दें कि कुशवाहा समाज के साथ-साथ अपने क्षेत्र में गहरी पकड़ रखने वाले राकेश कुशवाहा चन्द्रनगर से सरपंच होने के साथ ही वह सरपंच संघ के अध्यक्ष भी हैं। वह पिछले कुछ समय से बीजेपी से नाराज चल रहे थे, जिन्हें मनाने के लिए पार्टी ने बहुत प्रयास किए लेकिन वह सारे विफल साबित हुए।

कब है चुनाव

बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग होनी है। इससे पहले सभी पार्टियां जनता को लुभाने में लगी हुई हैं। बता दें कि चुनाव के परिणाम ३ दिसंबर को आएंगे।

Advertisement