भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने बचे दो उम्मीदवारों के नामों का भी एलान कर दिया है। शुक्रवार को जारी छठवीं सूची में शेष दो सीटों गुना और विदिशा पर प्रत्याशी तय कर दिए हैं। गुना में पूर्व विधायक पन्ना लाल शाक्य को टिकट मिला है तो विदिशा में मुकेश टंडन बीजेपी के प्रत्याशी होंगे।
बता दें कि भाजपा ने 17 अगस्त को पहली लिस्ट जारी की थी। इसमें 39 उम्मीदवारों के नाम थे। फिर दूसरी सूची में भी 39 नाम थे। इसमें तीन केंद्रीय मंत्री समेत सात सांसदों को मैदान में उतारा गया था। इस लिस्ट में तीन विधायकों के टिकट काट दिए गए थे। तीसरी लिस्ट में एक नाम था। चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही भाजपा ने चौथी सूची जारी की थी। चौथी सूची में बीजेपी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित 25 मंत्रियों को टिकट दिए थे।
पांचवीं लिस्ट में 92 नामों का ऐलान किया गया था। दो सीटों पर प्रत्याशी होल्ड कर दिए गए थे। रविवार को इनका भी ऐलान कर दिया गया है। अब सभी सीटों पर मुकाबले लॉक हो गए हैं, यानी की कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी आमने सामने तय हो चुके हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग है और 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे।
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर हंगामा थमने का…
अमेरिकी वायु सेना के लिए अगली पीढ़ी के फाइटर जेट कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई…
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि चुनाव आयोग को इतने महत्वपूर्ण कानून (चुनाव आचार…
बता दें कि J-35A की गिनती पांचवीं पीढ़ी के सबसे उन्नत फाइटर जेट्स में होती…
दिग्विजय सिंह का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा…
केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र चुनाव की मतदाता सूची को लेकर उठाए गए सवाल का…