भोपाल: पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने जब बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवारों के नाम गिनाए तो उन्होंने एक के बाद एक 6 लोगों की लिस्ट गिनाई। हालांकि, उनकी इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम शामिल नहीं था। ऐसे में तो इसका मतलब साफ है दिग्विजय सिंह ज्योतिरादित्य सिंधिया को किसी […]
भोपाल: पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने जब बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवारों के नाम गिनाए तो उन्होंने एक के बाद एक 6 लोगों की लिस्ट गिनाई। हालांकि, उनकी इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम शामिल नहीं था। ऐसे में तो इसका मतलब साफ है दिग्विजय सिंह ज्योतिरादित्य सिंधिया को किसी पार्टी के CM पद के उम्मीदवारों में शामिल नहीं करना चाहते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह इन दिनों लगातार बीजेपी विरोधी बयान दे रहे हैं और शिवराज सरकार में मंत्रियों को लेकर अपने कटाक्ष कर रहे हैं। सागर में दिग्विजय सिंह ने बीजेपी के CM पद के उम्मीदवारों की लंबी फेहरिस्त गिनाई। दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान राष्ट्रपति पद नहीं छोड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कई सारे मंत्री CM बनने की तैयारी कर रहे हैं। इसमें मंत्री भूपेंद्र सिंह, गोपाल भार्गव, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, नरोत्तम मिश्रा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जैसे नाम शामिल है।
आपको बता दें, दिग्विजय सिंह ने कहा कि इन सभी नेताओं ने भी सूट सिलवाया है। इस लिस्ट में दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम नहीं लिया गया है। दिग्विजय हमेशा कांग्रेस में ज्योतिरादित्य सिंधिया के विपरीत रहे है और अब, भाजपा में शामिल होने के बाद भी, दिग्विजय सिंह सिंधिया को CM के पद पर नहीं देखते हैं। उनकी सूची में तीन मंत्रियों समेत संघ के एक मंत्री का नाम शामिल था लेकिन बावजूद इसके उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लेना नामुनासिब समझा।
पूर्व CM और राज्यसभा के सदस्य, दिग्विजय सिंह ने 6 भाजपा नेताओं के नाम को “सीएम इन वेटिंग” के रूप में बताया, लेकिन जब उन्होंने कांग्रेस के मुख्य मंत्री के पद के दावेदार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरफ से कमलनाथ CM पद दावेदार होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि CM पद की दौड़ में बीजेपी के आधा दर्जन नेता भले ही शामिल हों, लेकिन इस बार कांग्रेस के कमलनाथ ही सीएम बनेंगे।