Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • MP : दिग्गी राजा का बड़ा ऐलान, सिंधिया के खिलाफ लड़ने को तैयार लेकिन…

MP : दिग्गी राजा का बड़ा ऐलान, सिंधिया के खिलाफ लड़ने को तैयार लेकिन…

भोपाल : कर्नाटक में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सत्ता में आई है उसके बाद से कांग्रेस के नेताओं का हौसले बुलंद है. मध्यप्रदेश में 4-5 महीने के बाद विधानसभा का चुनाव है मौजूदा समय में भाजपा की सरकार है और सीएम शिवराज सिंह चौहान है. इसी बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय […]

Advertisement
MP : दिग्गी राजा का बड़ा ऐलान, सिंधिया के खिलाफ लड़ने को तैयार लेकिन…
  • May 16, 2023 10:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोपाल : कर्नाटक में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सत्ता में आई है उसके बाद से कांग्रेस के नेताओं का हौसले बुलंद है. मध्यप्रदेश में 4-5 महीने के बाद विधानसभा का चुनाव है मौजूदा समय में भाजपा की सरकार है और सीएम शिवराज सिंह चौहान है. इसी बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बड़ा ऐलान कर दिया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर पार्टी कहेगी तो मैं गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार हूं.

कर्नाटक में नहीं है कोई सिंधिया- सिंह

गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया का काफी दबदबा है और यहीं से वे कई बार सांसद भी रहे है. 2019 के लोकसभा चुनाव में वे कांग्रेस में थे और बीजेपी के प्रत्याशी से हार गए थे. फिलहाल में सिंधिया बीजेपी से राज्य सभा के सदस्य है और मंत्री है. 2018 में कांग्रेस ने प्रदेश में सरकार बनाई थी लेकिन 2020 में सिंधिया 22 विधायकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए उसके बाद कांग्रेस की सरकार गिर गई.

कर्नाटक चुनाव के नजीते आने के बाद दिग्विजय सिंह लगातार सिंधिया पर हमला कर रहे है. मीडिया से बात करते समय जब उनसे पत्रकारों ने पूछा कि क्या कर्नाटक में ऑपरेशन लोटस चलेगा तो उन्होंन चुटकी लेते हुए कहा कि कर्नाटक में कोई सिंधिया नहीं है वहां पर मजबूत कांग्रेसी है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी के कई नेता कांग्रेस में आने के लिए तैयार है. उन्होंने आगे कहा कि सिंधिया को कांग्रेस में नहीं शामिल किया जाएगा.

Advertisement