Advertisement

MP Dalit Wedding : दलित की शादी में बजा डीजे तो दबंगों ने तंबू उखाड़ा, खाना फेका

MP Dalit Wedding  राजगढ़, MP Dalit Wedding  मध्यप्रदेश के राजगढ़ ज़िले से मामला सामने आया है जिसमें कुछ दबंगों ने मिलकर एक दलित की शादी में खाना फेका और निकासी की भी धमकी दे डाली. ऐसा सिर्फ इसलिए किया गया क्योंकि दलित की शादी में डीजे बचने से दबंगों को आपत्ति थी. शादी में बज […]

Advertisement
MP Dalit Wedding : दलित की शादी में बजा डीजे तो दबंगों ने तंबू उखाड़ा, खाना फेका
  • February 14, 2022 9:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

MP Dalit Wedding 

राजगढ़, MP Dalit Wedding  मध्यप्रदेश के राजगढ़ ज़िले से मामला सामने आया है जिसमें कुछ दबंगों ने मिलकर एक दलित की शादी में खाना फेका और निकासी की भी धमकी दे डाली. ऐसा सिर्फ इसलिए किया गया क्योंकि दलित की शादी में डीजे बचने से दबंगों को आपत्ति थी.

शादी में बज रहा था डीजे तो दबंगों को होने लगी दिक्कत

पूरा मामला तब शुरू हुआ जब कचनारिया गांव में राजेश की शादी थी. इस दौरान तमाम तैयारियां भी हो चुकी थी. सभी सगे-सम्बन्धी आ चुके थे. इसी बीच डीजे भी बजाया जा रहा था. गांव के कुछ लोगों को इससे दिक्कत हुई जिस कारण डीजे बंद करवा दिया गया.

मेहमानों को दी धमकी, पलटा खाना

जब थोड़ी देर बाद फिर से डीजे शुरू हुआ तो गाँव से करीब 50 लोग शादी में पहुंच गए और वहां मौजूद मेहमानों से मारपीट करने लगे. इसी बीच शादी वाले घर में निकासी ना निकलने की भी धमकियां दी गयी. खाने पीने की सभी सामग्री और खाना भी ढ़केल दिया गया. सुबह दुल्हें को बरात न निकालने की भी धमकी दी गयी. जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही 38 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज़ की.

कलेक्टर एसपी भी पहुंचे

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर सीधे कलेक्टर हर्ष दीक्षित व एसपी प्रदीप शर्मा अपने साथ खिलचीपुर एसडीएम पल्लवी वैध व एसडीओपी निशा रेड्डी को लेकर पहुंचे. जिसके बाद उन्होने पीड़ित परिवार की मदद की और हर संभव प्रयास करने की कोशिश भी की. मामला दर्ज़ होने के बाद 3 लोगों का शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें:

Hijab Row: कर्नाटक में बढ़ते विवाद के बीच शिक्षण संस्थान 16 फरवरी तक किए गये बंद

Horrific Accident in Rajasthan भिवाड़ी में निर्माणाधीन इमारत हुई जमींदोज, एक की मौत- दर्जन भर मजदूर हुए घायल

 

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement