भोपाल: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से एक अनुसूचित जनजाति हॉस्टल में शनिवार देर रात सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में 9 बच्चे घायल हो गए, जिनमें से एक बच्चे का पैर कट गया और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद तुरंत सभी घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शनिवार रात लगभग 11 बजे हॉस्टल में यह हादसा हुआ। बच्चों के मुताबिक, रात का खाना खाकर सभी सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी होस्टल के कुक ने आग लगने की सूचना दी। बच्चे आग बुझाने के लिए दौड़े, लेकिन इस दौरान अचानक सिलेंडर में जोरदार धमाका हो गया। धमाके से होस्टल में मौजूद 9 बच्चे घायल हो गए। इसके बाद तुरंत घायल बच्चों को पहले पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के लिए ले जाया गया और फिर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जिला कलेक्टर (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और बच्चों का हालचाल पूछा। अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं, जिसमें यह पता लगाया जा रहा है कि यह दुर्घटना थी या किसी साजिश के तहत यह घटना हुई।
घायल बच्चों का आरोप है कि किचन से सिलेंडर को किसी ने जानबूझकर एक कमरे में रख दिया था। सिलेंडर का पाइप काटकर ढक दिया गया था, जिससे गैस लीक हो रही थी। इसी दौरान गैस में आग लगने से धमाका हो गया। बता दें हॉस्टल में छुट्टियों के कारण अधिकांश बच्चे अपने घर गए हुए थे। यदि हॉस्टल पूरी तरह भरा होता, तो यह हादसा और भी बड़ा रूप ले सकता था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना की सच्चाई का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका, अभिनेता विजय खरे का हुआ निधन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने अब सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी के साथ…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों को ईवीएम पर भरोसा…
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में सख्त लहजे में कहा था कि बांग्लादेश को…
2025 के वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में इस टीम ने एक 16 साल की युवा…
आगरा में उस वक्त हड़कंप की स्थिति बन गई जब एक बैठक के दौरान बीजेपी…
मालूम हो कि 12 साल पहले प्रयागराज में हुए कुंभ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ…