MP Corona Update: मध्य प्रदेश में बढ़ रहा कोरोना, बीते 24 घंटे में आए 200 से ज्यादा नए एक्टिव केस

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों के मामले लगातार बढ़ रहे है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को 7,467 जांच में कुल 213 संक्रमित मरीज मिले है। अभी राज्य में 1,522 कोरोना एक्टिव केस है। इन मरीजो में से 78 संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती है। जिनमें […]

Advertisement
MP Corona Update: मध्य प्रदेश में बढ़ रहा कोरोना, बीते 24 घंटे में आए 200 से ज्यादा नए एक्टिव केस

SAURABH CHATURVEDI

  • July 31, 2022 1:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों के मामले लगातार बढ़ रहे है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को 7,467 जांच में कुल 213 संक्रमित मरीज मिले है। अभी राज्य में 1,522 कोरोना एक्टिव केस है। इन मरीजो में से 78 संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती है। जिनमें से 12 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।

1,522 हैं कुल एक्टिव केस

राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे है। रविवार यानि आज सुबह आए कोरोना रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को प्रदेश में 7,467 जांच में कुल 213 संक्रमित मरीज मिले है। अभी राज्य में 1,522 कोरोना एक्टिव केस है। इनमें से 78 संक्रमित मरीजो अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिनमें से 12 ज्यादा गंभीर मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।

इतने लोगों की हो चुकी है मौत

बता दें की राज्य में अब तक 10 लाख 49 हजार 876 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। वहीं इनमें से अब तक 10 लाख 37 हजार 598 ठीक हो चुके है। कोरोना के कारण राज्य में अब तक 10,756 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं बीते दिन यानि शनिवार को 246 मरीज कोरोना से ठीक हुए।

देश का ये है हाल

भारत में कोविड-19 का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में एक बार फिर कोरोना के 19,673 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या पहले से बढ़कर 4,40,19,811 हो गई है। वहीं बीते एक दिन के दौरान कोरोना संक्रमण से 39 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की कुल संख्या पहले से बढ़कर 5,26,357 हो गई है।

गोल्ड जीतने के लिए मीरा बाई चानू ने उठाया 201kg का वजन, पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में भी भारत को दिलाया था सोना

Chanu Saikhom Mirabai: जानिए मीराबाई चानू के लकड़ियों का गट्ठर से लेकर कॉमनवेल्थ में 202 किलो भार उठाने तक का सफर

Advertisement