MP Congress Manifesto: विधानसभा चुनाव के लिए आज जारी होगा कांग्रेस का घोषणापत्र

भोपाल: मध्य प्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी दल कांग्रेस आज अपना घोषणा-पत्र जारी करेगी. पार्टी के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में बीते सोमवार को कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और एआईसीसी महासचिव रणदीप सुरजेवाला घोषणा-पत्र जारी करेंगे. वहीं मध्य प्रदेश में जाति जनगणना कराना कांग्रेस का प्रमुख […]

Advertisement
MP Congress Manifesto: विधानसभा चुनाव के लिए आज जारी होगा कांग्रेस का घोषणापत्र

Deonandan Mandal

  • October 17, 2023 10:49 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

भोपाल: मध्य प्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी दल कांग्रेस आज अपना घोषणा-पत्र जारी करेगी. पार्टी के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में बीते सोमवार को कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और एआईसीसी महासचिव रणदीप सुरजेवाला घोषणा-पत्र जारी करेंगे. वहीं मध्य प्रदेश में जाति जनगणना कराना कांग्रेस का प्रमुख चुनावी वादों में से एक है।

बता दें कि कांग्रेस के मध्य प्रदेश की सत्ता में आने पर नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने कई ‘‘गारंटी’’ को लागू करने की घोषणा की है जिसमें सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना का कार्यान्वयन, महिलाओं के लिए 1,500 रुपये की मासिक सहायता, 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली, किसान कृषि ऋण माफी और एलपीजी सिलेंडर सिर्फ 500 रुपये में उपलब्ध कराना शामिल है।

प्रियंका ने बीते दिनों किए थे ये वादे

पिछले हफ्ते की शुरुआत में एक रैली के दौरान प्रियंका ने सत्ता में आने पर छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा की थी जिसके तहत कक्षा 1- 8 तक के छात्रों को प्रतिमाह 500 रुपये, कक्षा 9-10 के छात्रों को 1,000 रुपये, कक्षा 11-12 के छात्रों को 1,500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. प्रियंका ने घोषणा करते हुए कहा कि पढ़ो और पढ़ाओ योजना के तहत कक्षा 1-12 तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देंगे।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement