भोपाल: मध्य प्रदेश का पेशाबकांड अब किसी सियासी ड्रामे से कम नज़र नहीं आ रहा है. जहां एक ओर सूबे के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित मजदूर को घर बुलाकर उसके पैर धोए वहीं दूसरी ओर आरोपी प्रवेश शुक्ला के परिजन भी बुलडोज़र कार्रवाई के बाद सड़क पर आ गए हैं. दोनों ओर से भावनात्मक संदेश दिए जाने का सिलसिला जारी है जहां आरोपी पर NSA के तहत कार्रवाई की जा रही है. इस बीच मध्यप्रदेश के घटनाक्रम से यूपी में भी सियासी खलबली तेज हो गई है.
2. चूँकि मध्यप्रदेश में विधानसभा का आमचुनाव निकट है, इसलिए सरकार की ऐसी बेचैनी स्वाभाविक। किन्तु पूरे राज्य में खासकर एससी, एसटी, अतिपिछड़े व मुस्लिम समाज के साथ ही सर्वसमाज के लोगों का महंगाई व बेरोजगारी आदि से इनका जीवन जितना त्रस्त हुआ है उसका हिसाब वे जरूर ही माँगेगे। (2/2)
— Mayawati (@Mayawati) July 6, 2023
सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा पीड़ित के पैर धोने और उसे सुदामा कहे जाने को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने तंज कसा है. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बताया कि वह दिल्ली में अपने घर पर टेलीविज़न देख रही थीं उसी समय एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर पर दशमत के स्वागत की खबरें देखीं. दशमत को सीएम शिवराज ने भोपाल के 600 किलोमीटर दूर भोपाल सीएम हाउस में बुलाकर कैमरे के घेरे में उसके पैर धोए. मायावती कहती हैं कि शिवराज का ऐसा करना सरकारी पश्चाताप कम तथा इनकी नाटकबाजी व चुनावी स्वार्थ की राजनीति ज्यादा लगती है.
1. मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी/दलित युवक पर स्थानीय दबंग नेता द्वारा पेशाब किए जाने की घटना अति-शर्मनाक, जिस अमानवीय कृत्य की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम। इसका वीडियो वायरल होने के बाद ही सरकार का जागना इनकी संलिप्तता को साबित करता है, यह भी अति-दुःखद। (1/2)
— Mayawati (@Mayawati) July 5, 2023
एक अन्य ट्वीट में बसपा सुप्रीमो लिखती हैं, चूंकि मध्यप्रदेश में विधानसभा का आमचुनाव निकट है, इसलिए सरकार की ऐसी बेचैनी स्वाभाविक। किन्तु पूरे राज्य में खासकर एससी, एसटी, अतिपिछड़े व मुस्लिम समाज के साथ ही सर्वसमाज के लोगों का महंगाई व बेरोजगारी आदि से इनका जीवन जितना त्रस्त हुआ है उसका हिसाब वे जरूर ही मांगेंगे।
गौरतलब है कि घटना के सामने आने के बाद पूर्व सीएम मायावती ने इसकी निंदा की थी. उन्होने ट्वीट कर लिखा था, ‘मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी/दलित युवक पर स्थानीय दबंग नेता द्वारा पेशाब किए जाने की घटना अति-शर्मनाक, जिस अमानवीय कृत्य की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम। इसका वीडियो वायरल होने के बाद ही सरकार का जागना इनकी संलिप्तता को साबित करता है, यह भी अति-दुःखद।’