Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मध्य प्रदेशः CM शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेस चीफ पर तंज- राहुल गांधी नहीं जानते कैसे उगाते हैं मिर्च

मध्य प्रदेशः CM शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेस चीफ पर तंज- राहुल गांधी नहीं जानते कैसे उगाते हैं मिर्च

राहुल गांधी के मध्य प्रदेश के दौरे से पहले रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नरसिंहगढ़ की रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष पर तंज कसा उन्होंने कहा जिस नेता को ये नहीं पता कि मिर्च जमीन अंदर उगती है या बाहर वह किसानों की चिंता क्या करेगा.

Advertisement
shivraj singh chauhan
  • September 17, 2018 9:02 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के राज्य के दौरे के दौरान उन पर तंज कसा है. चौहान ने कहा कि राहुल गांधी को ये भी पता नहीं कि मिर्च कैसे उगाई जाती है. राज्य के सीएम शिववाज सिंह चौहान ने कहा कि जो नेता ये खेत में मिर्च जमीन के ऊपर उगली है या नीचे वह किसानों के प्रति अपनी चिंता दिखा रहा है. सीएम ने राज्य के नरसिंगगढ़ में रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला बोला.

आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने यह बात तब कही है जब राहुल गांंधी आज से मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. राहुल गांधी आज भोपाल पहुंचेंगे जहां वह लालघाटी चौक से भारत हैवी इलक्ट्रिकल्स लिमिटेड, दशहरा मैदान तक 15 किलोमीटर का रोडशो करेंगे. सीएम चौहान ने रैली के दौरान कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने हमेेशा ही किसानों की भलाई के लिए काम किया है और केंद्र की तरफ से किसानों के लिए अनेक योजनाओं के तहत 32,701 करोड़ रुपये भेजे गए हैं.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसे देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस पूरी कोशिशें कर रही हैं. जहां बीेजेपी एक बार फिर राज्य की सत्ता शिवराज सिंह चौहान के नाम करना चाहती है तो वहीं कांग्रेस बीजेपी को हराकर खुद मध्य प्रदेश में शासन के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है. 

यह भी पढ़ें- CM शिवराज सिंह चौहान की यात्रा पर पत्थरबाजी के मामले में गवाह का सनसनीखेज खुलासा- पुलिस ने जबरन ली थी गवाही

मध्य प्रदेश में फिर जीत सकती है बीजेपी, ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुकाबले सीएम शिवराज पहली पसंद: सर्वे

 

Tags

Advertisement