भोपाल। मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव ने बुधवार (13 दिसंबर) को पद और गोपनीयता की शपथ ली। बता दें कि राज्य में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री के नाम पर लंबी खींचतान के बाद मोहन यादव के नाम पर मुहर लगी थी। आज मोहन यादव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बन […]
भोपाल। मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव ने बुधवार (13 दिसंबर) को पद और गोपनीयता की शपथ ली। बता दें कि राज्य में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री के नाम पर लंबी खींचतान के बाद मोहन यादव के नाम पर मुहर लगी थी। आज मोहन यादव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए। इस दौरान पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आदि बड़े नेता मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री मोहन यादव के बाद जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने कैबिनेट मंत्रियों की शपथ ली है। भाजपा ने राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को उप मुख्यमंत्री बनाया है।