Inkhabar logo
Google News
MP: मिट्टी से शिवलिंग बना रहे थे बच्चे, दीवार गिरने से 9 की मौत, 4 घायल

MP: मिट्टी से शिवलिंग बना रहे थे बच्चे, दीवार गिरने से 9 की मौत, 4 घायल

नई दिल्ली: केरल से लेकर हिमाचल तक, भारी बारिश ने सैकड़ों लोगों की जान ली है। बारिश के कारण आए भूस्खलन और बाढ़ ने देश के हर कोने में तबाही मचा दी है और अब मध्य प्रदेश के सागर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जहां बारिश के कारण कमजोर हुई दीवार बच्चों पर गिर गई। हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई और 4 बच्चे घायल है।

शिवलिंग बना रहे थे बच्चे

आपको बता दें कि मंदिर में भागवत कथा का आयोजन होने वाला था जिसके लिए मासूम बच्चे मंदिर परिसर में मिट्टी से शिवलिंग बना रहे थे। उन्हे अहसास भी नहीं था कि मंदिर के पास की पचास साल पुरानी दीवार उनकी जान ले लेगी। घटना से पूरे ईलाके में हड़कंप मच गया। मरने वालों में सभी बच्चे 10 से 14 साल की उम्र के थे। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सीएम ने किया आर्थिक मदद का ऐलान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना को लेकर शोक जताया। उन्होंने पीड़ित परिवार को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव मौके पर पहुंचे और राहत कार्य तेजी से शुरू करने के निर्देश दिए।

आज सागर जिले के शाहपुर में हुई अतिवृष्टि के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों के काल कवलित होने की खबर सुनकर मन व्यथित है। घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है।

भगवान से करबद्ध प्रार्थना है कि दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान…

— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 4, 2024

ये भी पढ़ेः-पत्नी ने कहा नामर्द हो तुम… समाज के तानों से तंग आकर पति ने खाया जहर

Tags

9 Children Died Due to Wall Collapsedhindi newsinkhabarmadhya pradeshMP Sagar News
विज्ञापन