Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • MP: मिट्टी से शिवलिंग बना रहे थे बच्चे, दीवार गिरने से 9 की मौत, 4 घायल

MP: मिट्टी से शिवलिंग बना रहे थे बच्चे, दीवार गिरने से 9 की मौत, 4 घायल

नई दिल्ली: केरल से लेकर हिमाचल तक, भारी बारिश ने सैकड़ों लोगों की जान ली है। बारिश के कारण आए भूस्खलन और बाढ़ ने देश के हर कोने में तबाही मचा दी है और अब मध्य प्रदेश के सागर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जहां बारिश के कारण कमजोर हुई दीवार बच्चों पर गिर […]

Advertisement
MP Sagar
  • August 4, 2024 1:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: केरल से लेकर हिमाचल तक, भारी बारिश ने सैकड़ों लोगों की जान ली है। बारिश के कारण आए भूस्खलन और बाढ़ ने देश के हर कोने में तबाही मचा दी है और अब मध्य प्रदेश के सागर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जहां बारिश के कारण कमजोर हुई दीवार बच्चों पर गिर गई। हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई और 4 बच्चे घायल है।

शिवलिंग बना रहे थे बच्चे

आपको बता दें कि मंदिर में भागवत कथा का आयोजन होने वाला था जिसके लिए मासूम बच्चे मंदिर परिसर में मिट्टी से शिवलिंग बना रहे थे। उन्हे अहसास भी नहीं था कि मंदिर के पास की पचास साल पुरानी दीवार उनकी जान ले लेगी। घटना से पूरे ईलाके में हड़कंप मच गया। मरने वालों में सभी बच्चे 10 से 14 साल की उम्र के थे। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सीएम ने किया आर्थिक मदद का ऐलान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना को लेकर शोक जताया। उन्होंने पीड़ित परिवार को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव मौके पर पहुंचे और राहत कार्य तेजी से शुरू करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ेः-पत्नी ने कहा नामर्द हो तुम… समाज के तानों से तंग आकर पति ने खाया जहर

Advertisement