अमेठी. उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन पर निर्दलीय प्रत्याशी ध्रुवलाल और बहुजन मुक्ति पार्टी के उम्मीदवार अफजाल वारिस ने आपत्ति दर्ज कराते हुए रद्द करने की मांग की है. अमेठी कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्रों की जांच के आखिरी दिन यह शिकायत की गई है. ध्रुवलाल और अफजाल वारिस का कहना है कि राहुल गांधी ने नामांकन के दौरान गलत जानकारी दी.
निर्दलीय उम्मीदवार ध्रुवलाल का राहुल गांधी पर आरोप
निर्दलीय उम्मीदवार ध्रुवलाल के वकील रवि प्रकाश के अनुसार, एक कंपनी रजिस्टर्ड करते हुए राहुल गांधी ने ब्रिटिश नागरिकता दिखाई थी, जिसका मतलब वे भारतीय नागरिक नहीं हैं. ध्रुवलाल के वकील का दावा है कि है कि चुनाव लड़ने के लिए पर्चा दाखिल करने के दौरान राहुल गांधी ने गलत दस्तावेज दिए हैं और चुनाव अधिकारी को गुमराह किया है.
वहीं राहुल गांधी पर ये भी आरोप है कि उन्होंने जिस कंपनी को रजिस्टर्ड कराते हुए अपने आप को ब्रिटिश नागरिक बताया, उस कंपनी के प्रॉफिट को भी राहुल ने एफिडेविट में नहीं दिखाया है.
बीएमपी प्रत्याशी अफजाल वारिस का राहुल गांधी पर आरोप
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी अफजाल वारिस का आरोप है कि नामांकन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने दिल्ली के स्टाम्प लगाए हैं, जबकि उन्हें अमेठी का स्टाम्प लगाना था. इसके साथ ही अफजाल वारिस के वकील ने शपथ पत्र में राहुल गांधी द्वारा चल संपति न देने और शैक्षणिक योग्यता में हेरफेर करने का आरोप लगाते हुए उनका नामांकन रद्द करने की मांग की है
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी अफजाल वारिस के वकील का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानकारी न देकर अमेठी की जनता और देश के साथ धोखा किया है. राहुल गांधी के एफिडेविट में चल संपत्ति के कॉलम को भी खाली छोड़ा गया है.
फिलहाल इस मामले को लेकर अमेठी के जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले की सुनवाई के लिए 22 अप्रैल 11 बजे का समय दिया है. बता दें कि अमेठी लोकसभा सीट पर 6 मई को मतदान किया जाएगा और लोकसभा चुनाव 2019 का नतीजा 23 मई को जारी होगा.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…