भोपाल, मध्यप्रदेश के धार जिले के खलघाट में सोमवार को एक यात्री बस पुल की रेलिंग तोड़कर नर्मदा नदी में समा गई, अधिकारियों की मानें तो इस हादसे में बस में सवार सभी 13 मुसाफिरों की मौत हो गई. हालांकि, फिर भी नदी में तलाशी अभियान जारी है, वहीं दुर्घटनाग्रस्त बस को नदी से बाहर निकाल दिया गया है.
इंदौर संभाग के आयुक्त (राजस्व) पवन कुमार शर्मा ने बताया कि इंदौर से महाराष्ट्र (अमलनेर) की ओर जा रही यात्री बस खलघाट में नर्मदा नदी पर बने पुल से गुजरते वक्त अनियंत्रित हो गई और रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरी. यह पुल धार और खरगोन जिले की सीमा पर नेशनल हाइवे-3 (आगरा-मुंबई रोड) पर स्थित है. कमिश्नर शर्मा के मुताबिक, इंदौर के सरवटे बस स्टैंड से रवाना होते समय इस बस में ड्राइवर समेत 13 मुसाफिर सवार थे, जिसमें से कोई भी इस हादसे के बाद नहीं बचा, फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
पीएम मोदी ने धार बस हादसे पर कहा कि मध्य प्रदेश के धार में हुआ बस हादसा दुखद है. मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया है, बचाव कार्य जारी है और स्थानीय अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.
धार में हुए बस हादसे को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने फोन पर बात की है. मध्य प्रदेश के सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब तक 13 शव निकाले जा चुके हैं, बचाव कार्य जारी है. मेरी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से चर्चा हुई और उप मुख्यमंत्री से भी चर्चा हो रही है. मध्य प्रदेश सरकार हर संभव व्यवस्था करने की कोशिश कर रही है, दुर्घटना के जांच के आदेश दिए गए हैं. संकट की घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं.
हरियाणा के पूर्व सीएम इंडियन नेशनल के चीफ ओम प्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार शुरू…
जर्मनी के मैगडेबर्ग शहर में शुक्रवार को क्रिसमस बाजार में एक शख्स ने लोगों पर…
अमित शाह के डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान का विरोध गुजरात में…
ये हम नहीं कह रहे बल्कि पाकिस्तानियों की गूगल सर्च लिस्ट कह रही है. गूगल…
औरंगजेब के परिवार का एक शख्स कोलकाता के पास रिक्शा चलाता था. यदि उसने कभी…
कानपुर के भौती गांव में धर्म परिवर्तन के चलते एक नाबालिग लड़के के घर छोड़कर…