September 29, 2024
  • होम
  • राज्य
  • कोई नहीं बचा! उफनती नर्मदा में समा गई बस, सिर्फ शव ही निकले बाहर
कोई नहीं बचा! उफनती नर्मदा में समा गई बस, सिर्फ शव ही निकले बाहर

कोई नहीं बचा! उफनती नर्मदा में समा गई बस, सिर्फ शव ही निकले बाहर

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : July 18, 2022, 4:21 pm IST

भोपाल, मध्यप्रदेश के धार जिले के खलघाट में सोमवार को एक यात्री बस पुल की रेलिंग तोड़कर नर्मदा नदी में समा गई, अधिकारियों की मानें तो इस हादसे में बस में सवार सभी 13 मुसाफिरों की मौत हो गई. हालांकि, फिर भी नदी में तलाशी अभियान जारी है, वहीं दुर्घटनाग्रस्त बस को नदी से बाहर निकाल दिया गया है.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इंदौर संभाग के आयुक्त (राजस्व) पवन कुमार शर्मा ने बताया कि इंदौर से महाराष्ट्र (अमलनेर) की ओर जा रही यात्री बस खलघाट में नर्मदा नदी पर बने पुल से गुजरते वक्त अनियंत्रित हो गई और रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरी. यह पुल धार और खरगोन जिले की सीमा पर नेशनल हाइवे-3 (आगरा-मुंबई रोड) पर स्थित है. कमिश्नर शर्मा के मुताबिक, इंदौर के सरवटे बस स्टैंड से रवाना होते समय इस बस में ड्राइवर समेत 13 मुसाफिर सवार थे, जिसमें से कोई भी इस हादसे के बाद नहीं बचा, फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी ने धार बस हादसे पर कहा कि मध्य प्रदेश के धार में हुआ बस हादसा दुखद है. मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया है, बचाव कार्य जारी है और स्थानीय अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.

सीएम शिवराज ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से की बात

धार में हुए बस हादसे को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने फोन पर बात की है. मध्य प्रदेश के सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब तक 13 शव निकाले जा चुके हैं, बचाव कार्य जारी है. मेरी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से चर्चा हुई और उप मुख्यमंत्री से भी चर्चा हो रही है. मध्य प्रदेश सरकार हर संभव व्यवस्था करने की कोशिश कर रही है, दुर्घटना के जांच के आदेश दिए गए हैं. संकट की घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं.

 

Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने दाखिल किया नामांकन, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन