भोपाल: मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट कल यानी 24 अप्रैल को शाम चार बजे जारी करेगा. इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में नौ लाख से अधिक स्टूडेंट बैठे थे, जबकि सात लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा दी थी. वहीं 5 फरवरी से 28 फरवरी तक 10वीं की […]
भोपाल: मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट कल यानी 24 अप्रैल को शाम चार बजे जारी करेगा. इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में नौ लाख से अधिक स्टूडेंट बैठे थे, जबकि सात लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा दी थी. वहीं 5 फरवरी से 28 फरवरी तक 10वीं की परीक्षा, जबकि 6 फरवरी से 5 मार्च तक इंटर की परीक्षाएं हुई थीं. वहीं एमपी बोर्ड की तरफ से बुधवार शाम चार बजे परिणाम घोषित किए जाएंगे.
परिणाम ऑनलाइन माध्यम से प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जाएगा, जिसके बाद नतीजों का लिंक mpresults.nic.in पर एक्टिव हो जाएगा. इसके बाद छात्र ऑनलाइन माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि वे कल ऑनलाइन माध्यम से मार्कशीट की प्रति डाउनलोड कर सकेंगे. रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद ओरिजिनल मार्कशीट आपके संबंधित स्कूल में भेज दी जाएगी. जहां से आप अपनी मूल मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे।
CJI चंद्रचूड़ ने पहला केस लड़ने के लिए कितनी ली थी फीस? खुद किया खुलासा