भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी हो गए हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल के मुख्यालय में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने आज नतीजे जारी कर दिए.
स्टूडेंट्स 10 वीं और 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट https://mpresult.nic.in , https://mpbse.mponline.gov.in या https://mpbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.
बता दें, माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन मार्च 2023 में कराया गया था. 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च 2023 तक आयोजित हुई थी. 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 2 मार्च से 1 अप्रैल 2023 तक आयोजित हुई थीं. अप्रैल माह में बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन का कार्य किया गया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल इस साल 10वीं-12वीं का परिणाम एक साथ जारी कर रहा है, जिसके चलते मेधावी विद्यार्थियों को रिजल्ट के घोषणा के अवसर पर नहीं बुलाया गया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पिछले साल 29 अप्रैल 2022 को रिजल्ट किया था. बीते साल 12वीं की में 72.72% छात्र-छात्राएं और 10वीं में 59.54% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे.
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…