भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों के नाम की दूसरी सूची जारी की है, इस लिस्ट में आधे दर्जन सांसद और केंद्रीय मंत्री सहित कुल 39 उम्मीदवारों के नाम हैं। भाजपा के उम्मीदवारों की सूची जारी करने पर कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा है।
मध्य प्रदेश में भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने तीन केंद्रीय मंत्री समेत सात सांसदों को टिकट दिया है। हालांकि इसमें केंद्रीय मंत्री सिंधिया का नाम नहीं है। अब इसी पर कांग्रेस ने सिंधिया औपर बीजेपी पर तंज कसा है। कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची पर तंज करते हुए कहा कि ‘भाजपा ने सरपंच पद के लिए भी कुछ लोगों को रिजर्व रखा है, श्रीमंत से श्री अंत तक।
बीजेपी ने एमपी में 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने दूसरी सूची में तीन केंद्रीय मंत्री समेत सात सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि मध्य प्रदेश में जिन सात सांसदों को बीजेपी ने टिकट दिया है उनमें मुरैना की दिमनी सीट से नरेंद्र सिंह तोमर, जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह, सीधी से रीती पाठक, सतना से गणेश सिंह, गडरवारा से सांसद उदय प्रताप सिंह, निवास सीट से फग्गन सिंह कुलस्ते और नरसिंहपुर से प्रह्लाद पटेल को विधानसभा टिकट दिया गया है। बता दें कि इंदौर सीट से बीजेपी ने अपने राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय को टिकट दिया है।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…