नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में यूरिया संकट को लेकर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस (Congress) की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का नाम लिए बिना आरोप लगाया है कि यूरिया के बोरे पर “माननीय” की फोटो लगने के चलते चुनाव आयोग ने इसके वितरण पर रोक लगा दी है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर क्यों लगाई गई फोटो? यूरिया पर भी प्रचार ज़रूरी था? दरअसल, प्रदेश के कई इलाकों में यूरिया का गंभीर संकट बना हुआ है। प्रदेश भर से खबरें आ रही हैं कि किसान सरकारी गोदाम में सुबह से लाइन में खड़े होकर यूरिया हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश में यूरिया संकट का एक बड़ा कारण निर्वाचन आयोग का वह आदेश भी है, जिसमें उसने पीएम की फोटो लगी यूरिया की बोरियों के वितरण पर रोक लगा दी है। अब इसी मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेस महासचिव और स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को घेरा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मध्य प्रदेश में किसानों को यूरिया नहीं मिल रही है। लंबी-लंबी सीइनें लग रही हैं। जो यूरिया स्टॉक में है, वह भी बंट नहीं रहा है। इसका एक कारण यह भी है कि यूरिया के बोरे पर “माननीय” की फोटो होने की वजह से चुनाव आयोग ने इसके वितरण पर रोक लगा दी है। आखिर क्यों लगाई गई फोटो? उन्होंने सवाल पूछा कि यूरिया पर भी प्रचार जरूरी था?
प्रियंका गांधी ने पोस्ट में आगे एक शेर ”हुज़ूर का शौक सलामत रहे शहर हैं और बहुत”, का जिक्र करते हुए लिखा कि, जब तक चुनाव खत्म होगा, गेहूं बोने का सीजन खत्म हो चुका होगा। उन्होंने सवाल किया कि क्या देश की राजनीति की हालत इतनी बिगड़ चुकी है कि खेती चौपट होने की कीमत पर भी कुछ नेताओं का चेहरा चमकाने का शौक पूरा किया जाएगा। वहीं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने भी यूरिया संकट के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान पर सीधा आरोप लगाया है।
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…