भोपाल: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक नेताओं ने एक-एक कर भाजपा छोड़ना शुरू कर दिया है इसी कड़ी में शिवपुरी में सिंधिया के प्रमुख समर्थक माने जाने वाले राकेश गुप्ता ने भी भाजपा से हाथ झाड़ने का प्लान बना लिया है. जहां आज राकेश गुप्ता भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. कमलनाथ […]
भोपाल: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक नेताओं ने एक-एक कर भाजपा छोड़ना शुरू कर दिया है इसी कड़ी में शिवपुरी में सिंधिया के प्रमुख समर्थक माने जाने वाले राकेश गुप्ता ने भी भाजपा से हाथ झाड़ने का प्लान बना लिया है. जहां आज राकेश गुप्ता भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
दरअसल राकेश सोमवार को एमपी कांग्रेस चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ की मौजूदगी में पार्टी बदलेंगे. शिवपुरी से सैकड़ों गाड़ियां सिंधिया के करीबी रहे राकेश गुप्ता कांग्रेस में शामिल होने के लिए भोपाल के लिए रवाना हो चुकी हैं. गुप्ता अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं जिस दौरान पूर्व सीएम और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी वहां मौजूद रहेंगे. बता दें, राकेश गुप्ता जिस परिवार से आते हैं वह कांग्रेस प्रमुख रहा है. साल 2020 के मार्च महीने में सिंधिया के साथ उन्होंने भाजपा का दामन धाम लिया था.
राकेश गुप्ता के पार्टी छोड़ने से सिंधिया को बड़ा झटका लगेगा जो अभी बैजनाथ यादव के भाजपा छोड़ने के गम से उबर ही रहे थे. उन्होंने भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भोपाल में पार्टी बदल ली थी. इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ भी वहाँ मौजूद थे. मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव नज़दीक हैं जिसे देखते हुए नेताओं का एक-एक कर पार्टी बदलना भाजपा के लिए मुसीबत बन सकता है.
गौरतलब है कि इसी साल के आखिर में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसे लेकर भाजपा के सामने राज्य में अपनी सत्ता बरकरार रखने की चुनौती है. उधर कांग्रेस भी भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने की तमाम कोशिशें करती दिखाई दे रही है. साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन साल 2020 आते-आते सिंधिया के साथ तमाम विधायकों ने पार्टी से बगावत कर दी जिस वजह से प्रदेश की कांग्रेस सरकार गिर गई. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.