Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • MP: सिंगरौली में सेप्टिक टैंक में मिले 4 शव, घर से न्यू ईयर पार्टी मनाने निकले थे

MP: सिंगरौली में सेप्टिक टैंक में मिले 4 शव, घर से न्यू ईयर पार्टी मनाने निकले थे

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में शनिवार को एक घर के सेप्टिक टैंक में चार शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

Advertisement
Singrauli Murder
  • January 5, 2025 8:04 am Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के बड़ोखर गांव में शनिवार शाम एक घर के पीछे सेप्टिक टैंक में चार युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मशीन से टैंक की खुदाई कराई तो रात करीब साढ़े आठ बजे चारों शव टैंक से बाहर निकाले गए। मृतकों में दो की पहचान हो गई है, जबकि दो की अभी पहचान नहीं हो पाई है। शुरुआती जांच में सामूहिक हत्या का संदेह जताया जा रहा है। माना जा रहा है कि हत्या के बाद चारों के शवों को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया गया।

नए साल की पार्टी मनाने निकले थे

घटनास्थल के पास ही हिंडाल्को कंपनी का गेट नंबर-तीन है। यहां एक घर के पीछे स्थित सेप्टिक टैंक में ये शव मिले। जिनकी पहचान हुई है, वे सुरेश प्रजापति और करण हलवाई हैं। स्थानीय लोगों से पूछताछ में पुलिस को प्रारंभिक जानकारी मिली है कि चारों युवक नए साल की पार्टी करते देखे गए थे। मृतक सुरेश प्रजापति उस मकान मालिक हरिप्रसाद प्रजापति का बेटा था, जिसके घर के पीछे यह सेप्टिक टैंक है। उसने यह मकान किराए पर दे रखा था और अपने परिवार के साथ दूसरी जगह रह रहा था।

बदबू आने पर सामने आया मामला

मृतक सुरेश की मां मिथिलेश के मुताबिक सुरेश 1 जनवरी को तीन दोस्तों के साथ घर से निकला था। इनमें से दो युवकों को वह नहीं जानती थी। पार्टी के बाद से ही चारों युवक लापता थे। शनिवार शाम करीब 5 बजे स्थानीय निवासी बिहारी प्रजापति को सेप्टिक टैंक से दुर्गंध आने का अहसास हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। टैंक के पास गड्ढा खोदा गया और शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस को टैंक के पास एक कार भी खड़ी मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Also Read- भारत का ये राज्य बन रहा भूकंप का केंद्र, झटके हुए महसूस, कांप उठी धरती, घर से भागे लोग

Advertisement