Mouth Odor: मुंह की बदबू से जानिए डायबिटीक है या नहीं?

  Mouth Odor: नई दिल्ली, Mouth Odor: आज के दौर में डायबिटीज, बहुत सामान्य बात है लेकिन शुरुआत दौर में पता लगाना बेहद जरूरी है. इसे कंट्रोल करने के लिए लोग कई तरह के दवाई लेते हैं. अधिकतर लाइफस्टाइल के खान-पान से जूड़ी है डायबिटीज, आपके गलत खान-पान की वजह से डायबिटीज हो सकती है. […]

Advertisement
Mouth Odor: मुंह की बदबू से जानिए डायबिटीक है या नहीं?

Aanchal Pandey

  • January 15, 2022 10:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

 

Mouth Odor:

नई दिल्ली, Mouth Odor: आज के दौर में डायबिटीज, बहुत सामान्य बात है लेकिन शुरुआत दौर में पता लगाना बेहद जरूरी है. इसे कंट्रोल करने के लिए लोग कई तरह के दवाई लेते हैं. अधिकतर लाइफस्टाइल के खान-पान से जूड़ी है डायबिटीज, आपके गलत खान-पान की वजह से डायबिटीज हो सकती है. अधिकतर लोगों को इसके बारें पता नहीं चल पाता है जिसके वजह से समस्या बढ़ जाती है,

मुंह से दुर्गंध कब आती है डायबिटीज मरीज को (When does a diabetic patient get bad breath)

शोधकर्ताओं के अनुसार मधुमेह रोगियों के शरीर में ग्लूकोज का लेवल सिर्फ ब्लड में ही नहीं बल्कि मुंह में भी बढ़ सकता है। ऐसे में बैक्टीरिया इस ग्लूकोज को अपना आहार बनाते हैं, जो दांत और मसूड़ों के बीच पनपने लगते हैं। इसी वजह से मरीजों के मुंह से बदबू आने लगती है।

कैसे रखें मुंह को हेल्दी (how to keep mouth healthy)

मुंह की बदबू से छुटकारा पाने के लिए खूब पानी पीना चाहिए, जब मुह में नमी की कमी के कारण लार नहीं बनता, तब मुंह में बैक्टीरिया बनने लगते हैं। इसके अलावा खाली पेट रहने पर मुंह से बदबू आने लगती है, ऐसे में खाते-पीते रहना चाहिए। कुछ लोग मुंह के बदबू से परेशान रहते हैं उन्हें सौंफ का सेवन करना चाहिए। सौंफ की सेवन से बदबू कम हो जाती है।

 

यह भी पढ़ें:

UP BJP candidate full list: भाजपा ने 107 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे CM योगी

Advertisement