नई दिल्ली। गुजरात में अहमदाबाद के पाटन शहर में एक सात साल की लड़की ने आत्महत्या का प्रयास करने वाली मां की जान बचा ली। बता दें कि ये घटना बीते गुरुवार रात की है जब घरेलू झगड़े के बाद लड़की की मां ने अपनी दोनों कलाइयां काट लीं तथा मौके पर कोई नहीं था। […]
नई दिल्ली। गुजरात में अहमदाबाद के पाटन शहर में एक सात साल की लड़की ने आत्महत्या का प्रयास करने वाली मां की जान बचा ली। बता दें कि ये घटना बीते गुरुवार रात की है जब घरेलू झगड़े के बाद लड़की की मां ने अपनी दोनों कलाइयां काट लीं तथा मौके पर कोई नहीं था। बता दें कि महिला का पति घर में सात साल की नाबालिग बेटी को छोड़कर वहां से फरार हो गया था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में आत्महत्या की कोशिश करने वाली मां की बेटी ने बहुत समझदारी से काम लिया। बता दें कि उसकी मां की दोनों कलाइयों से खून बह रहा था। लड़की ने तुरंत एम्बुलेंस हेल्पलाइन नंबर 108 पर कॉल किया था, जो की उसने अपने स्कूल में सीखा था।
रिपोर्ट में बताया गया है कि 108 हेल्पलाइन के अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें एक लड़की का फोन आया जिसने कहा कि उसकी मां की कलाई काटने के बाद बहुत ज्यादा खून बह रहा है। एक अधिकारी ने कहा कि महिला का पति जेल में रह चुका है तथा रिहा होने के बाद घर आने पर उसने कथित तौर पर छोटी-छोटी बातों पर पत्नी के साथ लड़ना शुरू कर दिया था।
बार-बार होने वाले झगड़ों से तंग आकर महिला ने खुद को मारने का फैसला किया लेकिन उसकी बेटी की बुद्धिमानी से वो बच गई। बच्चे को आपातकालीन नंबर याद था तथा उसने हेल्पलाइन सेवा 108 पर कॉल करके एम्बुलेंस बुलाई, जिससे उसकी मां की जान बच पाई।
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस आपकी संपत्ति मुसलमानों को देगी, अनुराग ठाकुर ने बोला हमला
पीएम मोदी आज कर्नाटक में करेंगे चुनाव प्रचार, 4 जनसभा को करेंगे संबोधित