जब बुधवार (26 दिसंबर) को ढकोले परिवार के पड़ोसियों ने दुर्गंध की शिकायत की। मामला सामने आते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और जांच के बाद उत्कर्ष को गिरफ्तार कर लिया।
मुंबई। नए साल की शुरुआत में महाराष्ट्र के नागपुर से एक खौफनाक मामला सामने आया है, जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाएगी। नागपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे एक युवक ने अपने माता-पिता की नृशंस हत्या कर दी. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, आशंका है कि आरोपी उत्कर्ष और उसके माता-पिता के बीच करियर और पढ़ाई को लेकर कुछ अनबन थी, जिसके चलते उसने यह कदम भयानक उठाया। बाप गिड़गिड़ाता रहा और बेटा गला रेतता रहा.
पुलिस को इस बात की जानकारी तब मिली जब बुधवार (26 दिसंबर) को ढकोले परिवार के पड़ोसियों ने दुर्गंध की शिकायत की। मामला सामने आते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और जांच के बाद उत्कर्ष को गिरफ्तार कर लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी लड़के ने हत्या की बात कबूल कर ली।
पुलिस ने बताया कि जब तक टीम शवों के पास पहुंची, शव पूरी तरह सड़ चुके थे। मृतकों की पहचान लीलाधर ढकोले (55) और उनकी 50 वर्षीय पत्नी अरुणा के रूप में हुई है। पुलिस को पता चला और आरोपी उत्कर्ष ने खुद कबूल किया कि उसने 26 दिसंबर की दोपहर कथित तौर पर अपनी मां की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शाम 5 बजे घर लौटने पर उसने अपने पिता की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने शवों को वहीं छोड़ दिया।
उत्कर्ष की मां शिक्षिका थीं और पिता पावर प्लांट में टेक्नीशियन और समाजसेवी भी थे। FIR से पता चला है कि उसने अपने शैक्षणिक रिकॉर्ड और करियर को लेकर मतभेद के कारण अपने माता-पिता की हत्या की। उत्कर्ष इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान कई विषयों में फेल हो गया था। इसलिए उसके माता-पिता चाहते थे कि वह कुछ और पढ़े, लेकिन वह उनकी बात नहीं सुनना चाहता था। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के बाद उत्कर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Also Read- डोनाल्ड ट्रंप ने इस शख्स के साथ लगाया ठुमका, बगल में खड़ी थी हसीना, वीडियो…
PAK एक्सपर्ट ने शहबाज सरकार की खोली पोल , कोई नहीं कर रहा साजिश, पाकिस्तान…